Home Omg Oh Teri Ki China S Richest Man Is Looking For Successor

चीन का सबसे अमीर आदमी अपना वारिस ढूंढ रहा है! अर्ज़ी दे दीजिए

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 14 Dec 2016 01:00 PM IST
विज्ञापन
वांग जियालिन
वांग जियालिन - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


21.57 मिलियन स्क्वायर मीटर की इन्वेस्टमेंट प्रॉपर्टी, 134 शॉपिंग मॉल, 82 लक्ज़री होटल, 213 सिनेमा, 99 डिपार्टमेंटल स्टोर, 54 कैरिओके सेंटर

ये पूरी संपत्ति 92 बिलियन यूएस डॉलर की है!

जिसके पिता के पास ये सब हो उसे जीवन में अलग से कुछ करने की ज़रुरत है क्या? पिताजी का अच्छा ख़ासा बिज़नेस। संभालो! आप होते तो यही करते न? लेकिन चीन के सबसे अमीर आदमी के बेटे ने साफ़-साफ़ कह दिया है कि पिताजी हमसे ये सब न हो पाएगा, आप अपना देख लीजिए।

हम बात कर रहे हैं चीन के सबसे अम्मेर आदमी वांग जिआनलिन की जो दुनिया के अमीर लोगों में गिने जाते हैं। ऊपर लिखी सारी प्रॉपर्टी इनकी है और इनके लड़के ने इनका बिज़नेस संभालने से साफ़ इनकार कर दिया है, और ये निकल पड़े हैं अपना नया वारिस ढूंढने।
 

वांग 62 साल के हैं और डियालिन वांडा ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन हैं। बहुत बड़े बिज़नेसमैन हैं और बहुत पैसा है। इन्होंने जब अपने लड़के से कहा कि देखो भईया अब सब तुम्हीं को संभालना है, हम बुढ़ा गए हैं और अब रिटायरमेंट लेना चाहते हैं।

इनका लड़का इनसे बोला पिता जी जैसी ज़िंदगी आप जीते हैं बिल्कुल हाय-तौबा वाली वैसी हम नहीं जी पाएंगे। तो अब वांग क्या करें। निकल पड़े हैं चिराग लेकर ऐसे व्यक्ति को ढूंढने जो उनके इस फैलारे को संभाले।
 

शंघाई जिआओतोंग विश्वविद्यालय के एक सर्वे के मुताबिक़ चीन के 80% बच्चे अपने माता-पिता के व्यापार को नहीं संभालना चाहते। इसका कारण उनका बाहर जाकर पढ़ाई करना और दुनिया को लेकर अपनी एक अलग समझ पैदा करना हो सकता है। 

वांग के इतिहास के बारे में जानकार आपको थोड़ी हैरानी ज़रूर होगी। ये बहुत मेहनत करके इस मुक़ाम पर पहुंचे हैं। वांग के पिता ने माओत्से तुंग की लिबरेशन आर्मी में काम किया था। वांग ने 1988 में इस कंपनी की स्थापना की थी।

​वांग पहले एक छोटे प्रॉपर्टी डीलर की तरह थे और धीरे-धीरे उनका बिज़नेस फलता-फूलता गया। अब जबकि उनके इकलौते बेटे ने बिज़नेस सँभालने से इनकार कर दिया है तो वो ऐसे प्रोफेशनल मैनेजरों की खोज में हैं जो उनकी इस कंपनी को ढंग से चला सकें।
 

वांग ने कहा कि आज कल की यंग जनरेशन की अपनी प्राथमिकताएं होती हैं और उनपर किसी तरह का दबाव डालना सही नहीं है। इससे एक बात तो साफ़ पता चलती है कि यहां भी दूर के ढोल सुहावने वाली बात है। हम लोगों को देख कर लगता है कि बड़े उद्योगपतियों का जीवन बिलकुल मक्खन की तरह चलता रहता है।

भाई इतना पैसा होता है और क्या चाहिए। लेकिन चीन के उद्योगपतियों के बच्चों का व्यवसाय संभालने से इनकार कर देना बता रहा है कि चाहे कितना ही पैसा क्यों न हो, कोई व्यवसाय संभालना आसान बात नहीं। यानी पैसा आपको सुकून नहीं दे सकता।

​तो भाइयों और बहनों अगर आपको लगता है कि आप एक अच्छे मेनेजर हैं और इस कंपनी को संभाल ले जाएंगे तो अर्ज़ी भेज दीजिए। क्या पता आपकी किस्मत चमक जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree