Home Omg Oh Teri Ki Cliff In China That Gives Egg Shape Stone In 30 Years

चीन की ये चट्टान हर 30 साल में देती है अंडे, वैज्ञानिक भी हैं हैरान

Updated Fri, 15 Sep 2017 12:25 PM IST
विज्ञापन
cliff in china that gives egg shape stone in 30 years
विज्ञापन

विस्तार

चीन अद्भुत चीजों से भरा पड़ा है। यहां हर गली में कुछ न कुछ अजीब चीजें देखने को मिल जाएंगी। हर एक देश में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो किसी भी देश से मेल नहीं खातीं। ये देश अपनी एक खास पहचान रखते हैं। कभी-कभार ये खास चीजें पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो जाती हैं और दूर दूर से लोग इन्हें देखने आते हैं। ऐसी ही एक चट्टान चीन में है। चट्टान हर 30 साल में अंडे देती है। ये चिकने अंडे पहले तो एक कवच में होते हैं और चट्टान इनको सेती है लेकिन कुछ दिन बाद ये अंडे सतह पर गिर जाते हैं। 

अब तक आपने जानवरों और पक्षियों को अंडे देते हुए देखा होगा और सुना होगा लेकिन इस रंगी-बिरंगी दुनिया में चट्टाने भी अंडे देती हैं। इस चट्टान ने बड़े-बड़े वैज्ञानिकों का भी दिमाग हिलाकर रख दिया है। एक अमूक और निर्जीव चट्टान के अंदर आखिर ऐसा क्या होता है जो हर 30 साल में अंडे देती है?

ये चट्टान चीन के दक्षिण-पश्चिमी में 'गिझोउ' प्रांत में है जो लगभग 20 मीटर लंबी और 6 मीटर ऊंची है। इस चट्टान का नाम 'चन दन या' है। इन अंडों को स्थानीय लोग खुशी का प्रतीक मानते हैं। ये अंडे जब जमीन पर गिरते हैं तो गांव वाले इन्हें बटोर कर अपने घर ले आते हैं। ये चट्टान 500 मिलियन साल पहले बनी थी।

ये एक काली और ठंडी चट्टान है, जो कई क्षेत्रों में आमतौर पर मिल जाती है। इन चट्टानो का बदलता रूप वैज्ञानिकों को भी परेशान कर रखा था। लेकिन एक शोध में वैज्ञानिकों ने इस चट्टान के बारे में पता लगा लिया है। आखिर किस वजह से ये चट्टाने अंडे देती हैं!

भू-वैज्ञानिकों को इसके परीक्षण के दौरान पता चला कि ये चट्टान 500 मिलियन साल पहले 'कैंब्रियन पीरियड' के दौरान 'Mount Gandeng' के खास हिस्से से बनी थी। ये काली चट्टान धरती के कई क्षेत्रों में पायी जाती है। 

विशेषज्ञों के अनुसार, जैसे-जैसे मौसम और पर्यावरण में समय-समय पर बदलाव होते हैं, इन चट्टानों को भी कभी हाई टेम्प्रेचर तो कभी बेहद ठंडा मौसम झेलना पड़ता है। जिस कारण इनकी आंतरिक बनावट में बदलाव होता है। यही वजह है कि कई तरह की आकृति उभर आती है। 

हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस चट्टान पर ये एकदम अंडाकार और चिकनी आकृतियां कैसे बनती हैं। गांववाले इन पत्थरों को गुड लक मानकर अपने घर ले जाते हैं और उसे सजाकर रखते हैं। 

the sun


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree