Home Omg Oh Teri Ki Coin Collecting In Trevi Fountain At Rome

ओह! तो इसलिए इस फाउंटेन में टूरिस्ट डालते हैं 9 करोड़ रुपए!

Rahul Ashiwal Updated Mon, 26 Dec 2016 03:11 PM IST
विज्ञापन
trevi-Jon-Reddick-740x495
trevi-Jon-Reddick-740x495
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो हमारे भारत में ही कई ऐसे कुएं मिल जाएंगे जिनमें लोग मनोकामना-पूर्ति के लिए रुपए, पैसे और सोना-चांदी डालते हैं लेकिन इनमें अगर आप झांक कर देखेंगे तो ज्यादा पैसे नहीं मिलेंगे, यही कुछ सिक्के मिल जाएंगे। आज हम आपको रोम (इटली) के ट्रेवी फाउंटेन (Trevi Fountain) के बारे में बता रहें हैं जिसमें लोग वापस रोम घूमने कि अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए सिक्के डालते हैं और इनका कलेक्शन इतना होता है कि सुन कर आपका सिर चकरा जाएगा।


wishing-well-toss-the
ट्रेवी फाउंटेन में आप केवल सिक्के ही डाल सकते हैं नोट नहीं ताकि वो पानी से खराब न हो सके.. ये भी कोई बोलने की बात है, अब कोई पागल ही होगा जो पानी में नोट डालेगा! इसमें एक दिन में करीब 3000 यूरो के सिक्के डाले जाते हैं यानी कि 2,50,000 रुपए हर दिन या 9 करोड़ सालाना...सिर तो नहीं चकराया न, रूको भाई अभी स्टोरी और है। दिन में एक बार फाउंटेन को बंद करके सारे सिक्के निकाले जाते हैं। ट्रेवी फाउंटेन में डाले गए सिक्के निकालकर स्थानीय गरीबों और बेघर लोगों कि भोजन व्यवस्था में लगाए जाते हैं....ये हुई न बात।



trevi2
चलो हम भी चलते हैं सिक्के डालने... हमारा मतलब है कि आइए बताते हैं इस फाउंटेन के बारे में। ट्रेवी फाउंटेन रोम के ट्रेवी शहर में है। यह 85 फीट ऊंचा और 161 फीट चौड़ा है। यह दुनिया के सबसे खूबसूरत फाउंटेन में से एक है। इटेलियन आर्किटेक्ट निकोला साल्वी (Nikola Salvi) द्वारा इसे डिज़ाइन किया गया था तथा पिएत्रो ब्रैकी (Pietro Bracci) द्वारा बनाया गया था इसका निर्माण 1732 में शुरू होकर 1762 में समाप्त हुआ था।


trevi1
रोम आने वाला हर टूरिस्ट ट्रेवी फाउंटेन में आकर सिक्का डालता है और इसके पीछे इन सबका मानना है  कि ऐसा करने से उन्हें रोम घूमने का दुबारा मौका मिलता है... यहां एक बार जाना नहीं हो रहा और लोग दोबारा जाने की मनोकामना कर रहें हैं, हद है यार। ट्रेवी फाउंटेन में सिक्का डालने का भी एक तरीका है, ऐसा नहीं होता कि बस सिक्का फेंका और निकल लिए...इसमें भी एक आर्ट है, एक कला है।


2948175 (1)
दरअसल इसके लिए आपको फाउंटेन कि तरफ पीठ करके खड़ा होना पड़ता है फिर सीधे हाथ मने की राइट हैंड में सिक्का लेकर उसे उलटे कंधे (Left Shoulder) के ऊपर ले जा के फेंकना पड़ता है.. एक बार फिर पढ़ो, समझ आ जाएगा।


4723101416_6990533067
वैसे तो यह परम्परा बहुत पुरानी है पर 1954 में आई एक हॉलीवुड मूवी ‘Three Coins In The Fountain’ जो कि इसी थीम पर आधारित थी, के बाद यह बहुत पॉपुलर हो गयी और इस फाउंटेन का बजट भी बढ़ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree