Home Omg Oh Teri Ki Dehradun Poisonous Snake Found In Shamshan Ghat During Funeral See What Happened

श्मशान घाट में नागराज ने मारी एंट्री तो अंतिम संस्कार छोड़ भागे लोग

Updated Tue, 12 Sep 2017 01:05 PM IST
विज्ञापन
 Dehradun: Poisonous Snake found in Shamshan Ghat during funeral, see what happened
विज्ञापन

विस्तार

चिता की लपटों की आंच की तपिश लोगों को अंतिम सत्य का अहसास करा रही थी। शोक ग्रस्त लोगों के चेहरों पर संसार से मोह भंग के भाव पनप रहे थे। तभी नागराज ने श्मशान में एंट्री मार दी। जैसे ही नागराज ने अपने चिर परिचित अंदाज में फन फुलाया, लोगों का मोह भंग काफूर हो गया। नागराज की डरावनी भाव-भंगिमा देख उनके के बदन पर खौफ का सांप रेंग गया। 

सांप बाबा अब फुल एटीट्यूड में आ चुके थे। कभी उधल कर तो कभी सरपट रेंग कर तांडव करने लगे। यह देख लोग सोचने को मजबूर हो गए कि श्मशान में आए तो थे किसी और का क्रियाकर्म करने, लेकिन लगता है कि अब नागराज उनका ही करा देंगे। फिर क्या था नागराज ने लोगों को खदेड़ लिया और अंतिम संस्कार करने आए परिजन भाग खड़े हुए। 

लोग श्मशान के विश्राम गृह में दुबके तो वहां भी सांप बाबा फन फुलाए पहुंच गए। लोग वहां से भी भागे। कुछ देर की धमा चौकड़ी के बाद श्मशान खाली हो गया।
 

आखिर में कुछ लोगों ने हिम्मत करके सूझबूझ के साथ नागराज पर काबू पा लिया और उन्हें बोतल में बंद कर दिया। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला देहरादून के लक्‍खीबाग शमशान घाट का है। घाट के पुजारी पंड‌ित अन‌िल शर्मा के मुताबिक एक अं‌त‌िम संस्कार के दौरान शमशान घाट के कमरे में सांप घुस गया। सांप को देखते ही वहां अफरा तफरी मच गई। 

सांप उछल-उछल कर इधर उधर क‌िसी की भी भाग रहा था। सांप को देखते ही लोगों में दहशत फैल गई। बड़ी मशक्कत के बाद सांप को बोतल में बंद करके 108 नंबर पर फोन क‌िया गया। रेस्‍क्यू टीम ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ द‌िया। 

रेस्क्यू टीम के मुताबिक पकड़ा गया सांप सबसे जहरीले किस्म का था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree