12 जून को सिंगापुर में हो रहे शिखर सम्मेलन में ट्रंप और किम जोंग की एतिहासिक मुलाकात होगी। जिस पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं। लोग देखना चाहते हैं कि क्या होगा जब दुनिया के सबसे चर्चित तानाशाह और दुनिया के सबसे ताकतवर शख्स की निगाहें आपस में टकराएंगी। दोस्ती के लिए किसका हाथ पहले उठेगा, कौन गले लगाने के लिए अपनी तरफ खीचेगा। सारी दुनिया के बुद्धिजीवी इस मुलाकात पर अपने अपने कयास लगा रहे हैं। दोनों की मुलाकात से पहले कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर फेंक दी गई हैं, जिसमें दोनों नेता एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले सिंगापुर की सड़कों पर घूम रहे हैं।
किसने फैलाई तस्वीरें
लोगों में कंफ्यूजन है कि क्या दोनों नेता मुलाकात से पहले बाहर मिलकर सुलटारा और निपटारा कर रहे हैं? आप भी अगर भ्रम के शिकार हो गए हैं तो आपके बता दें कि तस्वीर में दिखने वाले न तो ट्रंप हैं और न ही किम जोंग।
फिर कौन है ये
ये दोनों हमशक्ल हैं, इनकी जोड़ी सैफ और रितेश की तरह फ्लॉप नहीं हो रही है। बल्कि बिल्कुल हिट है। ट्रंप के हमशक्ल का नाम है डेनिस एलन और किम जोंग वाले भाईसाहब का असली नाम है होवर्ड, दोनों सिंगापुर के मर्लिओन पार्क में मिले और एक दूसरे से गले मिलने के लिए लिपट गए। लोग देखकर दंग रह गए। दोनों को साथ देखकर लोग परेशान हो गए, थोड़ी देर में हाव भाव देखकर लोग समझ गए कि ये डुप्लीकेट्स हैं, तो बिना देरी किए औपचारिक सेल्फी ले डाली और सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया।
किम जोंग के हमशक्ल हो गए थे गिरफ्तार
होवर्ड की छोटी आंखें और भारी भरकम शरीर देखकर ऐसा लगता है कि ये भी वहीं उत्तर कोरिया के हैं लेकिन आपको बता दें कि जनाब ऑस्ट्रेलिया के हैं और इससे पहले भी किम जोंग की तरह दिखकर सुर्खियां बटोर चुके हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वो सिंगापुर पहुंचे, जैसे ही उन्होंने सिंगापुर में कदम रखा, उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनसे पूछताछ की गई, उनकी राजनीतिक विचारधारा के बारे में जानकारी ली और फिर उन्हें छोड़ दिया।
साथ में खाया खाना
दोनों ही हमशक्लों ने पार्क के कई चक्कर पूरे करने के बाद एक रेस्टोरेंट में खाना भी खाया, इस दौरान लोग उनकी फोटोज खींचते ही रहे।

आगे पढ़ें
किसने फैलाई तस्वीरें
12 जून को सिंगापुर में हो रहे शिखर सम्मेलन में ट्रंप और किम जोंग की एतिहासिक मुलाकात होगी। जिस पर दुनिया भर की निगाहें टिकी हुई हैं।