Home Omg Oh Teri Ki Dubai Gets Its First Robot Policeman When This Robocop Will Come To India

इस देश की पुलिस ने भर्ती कर लिया 'रोबोट', हमारे यहां कब आएगा?

Updated Mon, 22 May 2017 07:41 PM IST
विज्ञापन
 Dubai gets its first robot policeman, when this robocop will come to India
- फोटो : khaleejtimes
विज्ञापन

विस्तार

अब वह दिन दूर नहीं जब रोबोट इस दुनिया पर राज करेंगे! अरे भई यह हम नहीं, लोग कहते हैं, वैसे देखा जाए तो सही करते हैं। आधुनिक युग में हर आदमी रोबोट हुआ जा रहा है। कहने को हाड़-मांस, लेकिन काम तो रोबोट जैसा ही करता है न!... दिन-रात! खैर, दुबई पुलिस में एक रोबोट की भर्ती हुई है। सुनने में अटपटा लगे लेकिन यह वाकई में सच है। दुबई में तीन दिवसीय गल्फ सूचना सुरक्षा एक्सपो और कॉन्फ्रेंस में रोबोटकॉप को सामने लाया गया। 

यह दुबई पुलिस के लिए काम करेगा। 2030 तक यहां की सरकार ऐसे रोबोट की फोर्स तैयार करना चाहती है, जिसका यह पहला उदाहरण है।

5 फीट 5 इंच की लंबाई वाले रोबोकॉप का वजन 100 किलो है। रोबोकॉप छह भाषाएं बोल सकता है और इसे लोगों के चेहरों के भाव पढ़ने के लिए विकसित किया गया है। हालांकि तीन दिवसीय एक्सपो के बाद यह महसूस किया गया कि रोबोट को और विकसित किए जाने की जरूरत है, ताकि यह लोगों की निजी जिंदगी से जुड़ी मामलों को भी समझ सके। 

रोबोकॉप की खास बात यह है कि इसके जरिये लोग जुर्माना भर सकते हैं और अपराध से जुड़ी रिपोर्ट दाखिल कर सकते हैं। यही नहीं, रोबोकॉप पुलिस हेडक्वार्टर से आने वाले संदेशों को रिसीव कर सकता है और वहां संदेश भेज सकता है। दुबई पुलिस की स्मार्ट सर्विस के डायरेक्टर जनरल खालिद नसीर अल रजाक्की के मुताबिक, ‘यह दुबई पुलिस के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

यह कदम इस बात का भी आभास कराता है कि स्मार्ट शहरों में जिस तकनीक की जरूरत है, दुबई उसका लीडर है। रोबोकॉप का लक्ष्य शहर को सुरक्षित बनाना और लोगों की जिंदगी में खुशहाली लाना है। यह लोगों से बात करने की क्षमता रखता है। जनता से हाथ मिलाता है, उन्हें सैल्यूट देता है और सबसे अच्छी बात कि उन्हें जरूरी जानकारी दे सकता है।’ 

हालांकि यह साफ नहीं है कि दुबई की सड़कों पर इस रोबोकॉप का काम कब शुरू होगा। अब जरा सोचिए कि भारत में अगर पुलिस में रोबोट भर्ती होगा तो उसके सामने क्या चुनौचियां होंगी?

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree