Home Omg Oh Teri Ki Emirates Airlines Staff Asked Two Indian Passenger To Sit In Toilet

विमान में परोसा जा रहा था खाना, स्टाफ ने दो भारतीयों को टॉयलेट में बैठने कहा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 29 Sep 2018 05:14 PM IST
विज्ञापन
Sundeep Sahota
Sundeep Sahota
विज्ञापन

विस्तार

एयरपोर्ट या फ्लाइट के दौरान हुए कड़वे अनुभवों के बारे में अक्सर आपने सुना या पढ़ा होगा। सह यात्री या स्टाफ के बुरे रवैये की वजह से ज्यादातर ऐसा होता है। हाल ही में दो भारतीयों के साथ विदेशी विमानन कंपनी के विमान में ऐसा बर्ताव किया गया जिसे जानने के बाद आपको भी स्टाफ की करतूत पर नाराजगी होगी। 
24 साल की शैनेन सहोटा और उनके 33 वर्षीय संदीप सहोटा इंग्लैड से दुबई जा रहे थे। वे दोनों अपने माता-पिता की शादी की सालगिरह के जश्न में शरीक होने जा रहे थे। वे छुट्टियों को लेकर उत्साहित थे। मगर सफर शुरू होने के आधे घंटे के अंदर ही दोनों की खुशी काफूर हो गई।
दोनों भाई-बहन एमिरेट्स एयरलाइन के विमान में सवार थे। फ्लाइट टेक ऑफ होने के आधे घंटे के बाद स्टाफ ने खाना सर्व करना शुरू किया। तभी दोनों को परेशानी होने लगी। बाकी यात्रियों को बिरयानी परोसी जा रही थी जिसमें काजू डाले गए थे।
दोनों भाई-बहन का आरोप है कि उन्होंने फ्लाइट की बुकिंग के दौरान ही कंपनी को काजू से होने वाली अपनी एलर्जी के बारे में सूचित कर दिया था। उनका कहना है कि विमानन कंपनी की ओर से आश्वासन मिलने के बाद ही उन्होंने उनके विमान से सफर करने का फैसला किया।

काजू की वजह से दोनों की तबीयत खराब होने लगी। तभी स्टाफ के एक सदस्य ने उनके पास आकर उन्हें बेतुकी सलाह दी। उसने कहा, 'आप दोनों टॉयलेट में जाकर बैठ जाइये। बैठने में दिक्कत महसूस ना हो, इसके लिए आप कुशन साथ ले जा सकते हैं।'

जितनी तकलीफ काजू से नहीं हुई थी, उससे ज्यादा बुरा स्टाफ के बर्ताव से लगा। दोनों ने अपमानित महसूस किया। मगर टॉयलेट में बैठने की बजाय वे दोनों विमान की पिछली सीट पर जाकर बैठ गए ओर पूरे सफर के दौरान चेहरा कंबल से ढक कर रखा। 

हालांकि, विमानन कंपनी ने अपने बयान ने कहा कि उनकी ओर से खान-पान और सेवा में हर यात्री की सहूलियत, धार्मिक भावना, स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है। मगर रिकॉर्ड में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि सहोटा बंधुओं ने अपनी एलर्जी से जुड़ी कोई जानकारी दी थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree