Home Omg Oh Teri Ki Fight For Cycle Is On In Uttar Pradesh But What About The Fleet Of Cars

उत्तर प्रदेश में आप साईकिल की लड़ाई में बझे हुए हैं, उधर करोड़ों की गाड़ी पर कोई ध्यान ही नहीं है!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 16 Jan 2017 02:10 PM IST
विज्ञापन
लेम्बोर्गिनी
लेम्बोर्गिनी - फोटो : Instagram/PRATEEK
विज्ञापन

विस्तार

गोरख पांडे की लिखी एक कविता है। 1978 में लिखी गई थी। और ये तब लिखी गई थी जब समाजवादी पार्टी क्या, इनके नेता जी लोगों का भी ढंग से ठिकाना नहीं था। लेकिन जो लिखा गया था वो आज के हालात को देखें तो एकदम फिट बैठता है। 
 

कविता की एक दो लाईनें हैं जो लिख रहा हूं... 


समाजवाद बबुआ, धीरे-धीरे आई
समाजवाद उनके धीरे-धीरे आई

हाथी से आई, घोड़ा से आई
अँगरेजी बाजा बजाई, समाजवाद...

लाठी से आई, गोली से आई
लेकिन अंहिसा कहाई, समाजवाद...

महंगी ले आई, ग़रीबी ले आई
केतनो मजूरा कमाई, समाजवाद...

अब आप आज अपने आस-पास की पॉलिटिक्स पर ज़रा ध्यान दें। जो चल रहा है। उदाहरण के लिए उत्तर प्रदेश को ही ले लें। आज बाप-बेटे के बीच साईकिल को लेके लड़ाई चल रही है। मतलब हिसाब इस कदर बिगड़ा हुआ है कि कोई सीट पकड़े हुए है तो कोई पैडल। लेकिन आपको क्या लगता है, ये नेता जी लोग साईकिल पर घूमने के लिए पगलाए हुए हैं? गलत! और कोई शक हो तो आगे पढ़िए। और इनके गाड़ियों की फ्लीट देखिए। 

पिछले हफ्ते ही मुलायम सिंह यादव के बेटे प्रतीक यादव का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें प्रतीक एक लम्बोर्गिनी कार के साथ दिखे थे। जिसकी कीमत इंडिया में कम से कम '4' करोड़ रुपये तक है। पहले ही बता दें, प्रतीक पॉलिटिक्स में नहीं हैं, वो अपने रियल स्टेट के बिज़नेस में ध्यान लगाए हुए हैं और जिम पर। 

वीडियो: 


 


अब सुनिए नेता जी का। नेता जी घूमते हैं। मर्सिडीज़ एस-क्लास में। अभी कुछ दिन पहले ही नेता जी दिल्ली में अपनी मर्सिडीज़ के साथ दिखे थे। बाहर में 5-7 कमांडो दौड़े जा रहे थे। गाड़ी के साथ। 


 
मुख्यमंत्री जी भी। मर्सिडीज़ की जी-क्लास में घूमते हैं। जिसकी कीमत मार्केट में तो कम है। लेकिन इनके लिए स्पेशल बनाई गई है। जिसको कि बुलेट प्रूफ बानाया गया है। जिसकी कीमत बताई जा रही है, तकरीबन 2.5 करोड़ रूपये। 

 
इन्हीं की पार्टी के एक नेता हैं। अतिक अहमद। फिर से टिकट मिल गया है। इनके पास है 'हम्मर'। जिसकी कीमत है करीब 1 करोड़ रूपये। कहना नहीं होगा कि नेता जी ने गाड़ी के आगे पार्टी का पोस्टर और झंडा सब लगा रखा है। पीछे जो नाम छापा गया है सो अलग। वैसे जानकारी के लिए बता दें, धोनी के पास भी यही वाला गाड़ी है! 

अभी कुछ ही दिन पहले अहमद जी की 50 गाड़ियों की रैली इलाहाबाद के पास एक टोल प्लाज़ा से बिना टैक्स दिए निकल ली थी। और ये तो वो थे जो सामने आ गए। और आप हैं कि साईकिल की लड़ाई में ब्यस्त हैं। असली लड़ाई किसी बात की है वो तो आपको समझ आ ही गया होगा। 


और आखिर में कविता की दो और लाईनें जरा ध्यान से...


छोटका का छोटहन, बड़का का बड़हन
बखरा बराबर लगाई, समाजवाद... 

Firkee.in मिलेगा असली ख़जाना!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree