Home Omg Oh Teri Ki From Big B Sachin Tendulkar To Sonia Gandhi There Is List Of Unusual Temples In India

देवी-देवताओं के देश में अमिताभ, सचिन और सोनिया गांधी के भी मंदिर, आपने देखे?

Updated Mon, 15 May 2017 07:19 PM IST
विज्ञापन
From Big B, Sachin Tendulkar to Sonia Gandhi, there is list of Unusual Temples In India
विज्ञापन

विस्तार

मंदिर... एक ऐसा स्थान जहां हम आध्यात्मिक ऊर्जा को महसूस करते हैं, उसमें ऐसे सराबोर हो जाते हैं कि कुछ पलों के लिए दुनिया के तमाम कष्टों, चिंताओं को मिटा देते हैं। हम अपने आराध्य की स्तुति करते हैं और सब कुछ (अपनी परेशानियां) उसी पर छोड़ देते हैं।

सही मायने में मंदिर इंसानी जीवन की व्याकुलताओं के इलाज के लिए बनाए गए आध्यात्मिक चिकित्सालय की भूमिका निभाते हैं जहां कुछ ही पलों की श्रद्धा, आस्था हमारे मन को कम से कम 24 घंटों के लिए रिलीफ टॉनिक प्रदान करती है।

लेकिन आज आधुनिक समय की व्यथाएं या विडंबनाएं कहिए कि मंदिर भी लालसाओं के अतिवाद से अछूते नहीं रह गए हैं और चाहें बॉलीवुड सितारे हों या कोई राजनीतिक हस्ती, उनके मंदिर भी बनाए जाने लगे हैं। हद तो यहां तक हो गई है कि लोग रोजमर्रा के अपने फेवरेट साधनों, जैसे कि कोई मोटर वाहन तक के मंदिर बनाने लगे हैं।

हाल ही में कोलकाता में सिने जगत के सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का मंदिर तैयार हुआ, इसी के साथ देश में और कौन-कौन से विचित्र मंदिर हैं, उनकी एक फेहरिस्त हम यहां पेश कर रहे हैं।

उद्देश्य सिर्फ इतना ही है कि इनके बारे में आपके विचार जान सकें। आपकी जो भी प्रतिक्रियाएं हों, हमारे साथ साझा करें। आप चाहें तो हमारे कमेंट्स बॉक्स में अपनी राय व्यक्त कर सकते हैं।

इसमें कोई शक नहीं कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की बड़ी फैन फॉलोविंग है। लेकिन उनके प्रति फैंस का प्यार जनून की हदों को पार कर रहा है। बिग बी की नई फिल्म ‘सरकार 3’ के रिलीज होने के साथ ही ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फैंस एसोसिएशन नाम के एक संगठन ने बिग बी का एक मंदिर ही बनवा दिया। इसमें बिग बी की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई है और वह कद में बिग बी से कुछ बड़ी है। छह फुट दो इंच लंबी फाइबर ग्लास से बनी प्रतिमा के बारे में संगठन का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि बिग बी की सफलता की कामना करने के लिए लोगों के एक स्थान मिले। 



तेलंगाना राज्य बनने के बाद कांग्रेस समर्थकों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का एक मंदिर ही बना दिया। सोनिया गांधी की प्रतिमा हिंदू देवी की तरह बनाई गई है। सोनिया के अलावा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें भी दीवार पर लगाई गई हैं।


 
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान कहे जाते हैं और देश में उनका भी एक मंदिर है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजेपी नेता और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने सचिन तेंदुलकर का मंंदिर बनवाया है। बिहार में बने सचिन के मंदिर में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और धांकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह की प्रतिमाएं भी लगी हैं।


 
मनोरंजन, राजनीति और खेल जगत के अलावा दस्यु जगत के डाकू भी मंदिरों में स्थान पा रहे हैं। बुंदेलखंड के बीहड़ों पर करीब दो दशक तक राज करने वाले दुर्दांत डाकू शिवकुमार पटेल उर्फ ददुआ की प्रतिमा को यूपी के फतेहपुर के कबरहा गांव में जगह मिली। जिंदगी भर दहशत का पर्याय रहे ददुआ को आज मंदिर में पूजा जा रहा है। हालांकि ददुआ के मंदिर में मुख्य स्थान पर राम भक्त हनुमान की प्रतिमा है।


 
बुलट बाबा मंदिर को ओम बन्ना मंदिर भी कहा जाता है। मंदिर में पुराने मॉडल की मोटरसाइकिल 'बुलट' एक चबूतरे पर स्थापित है, जिसकी पूजा की जाती है। मंदिर में स्थापित यह मोटरसाइकिल ओम सिंह राठौर नाम के एक शख्स की है। ओम सिंह की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। ओम सिंह की बाइक पेड़ से टकरा गई थी। पुलिस ने मोटरसाइकिल को सीज कर दिया लेकिन कहते हैं कि बाइक पता नहीं कैसे दुर्घटना स्थल पर पहुंच जाती थी। इस बारे में लोगों के पास जवाब नहीं होते थे। आखिरकार दुर्घटना वाली जगह पर बुलट बाबा मंदिर बनवा दिया गया और तब से लोग यहां आकर सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं।

 
कर्नाटक के चेन्नापटना तालुक में डॉग टेंपल सभी के आकर्षण का केंद्र बना रहता है। मंदिर में दो कुत्तों की प्रतिमाएं लगी हैं। स्थानीय लोग मानते हैं कि डॉग देवता गांव और गांववासियों को तमाम बलाओं से बचाते हैं।

 
हैदराबाद के चिरकुल गांव स्थित बालाजी मंदिर को वीजा मंदिर के तौर पर भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि जिन लोगों को विदेश यात्रा की लालसा होती है, वे इस मंदिर में पूजा करने आते हैं ताकि विदेश जाने संबंधी औपचारिकताओं से वे जल्दी निपट सकें, जिनमें वीजा भी शामिल है। लोग वीजा इंटरव्यू से पहले यहां प्रर्थना करने आते हैं।

 
सिखों के शहीद बाबा निहाल सिंह के गुरुद्वारे में हवाईजहाज की छोटी डमी भी लगी हैं। लोगों का मानना है कि इस गुरुद्वारे में प्रार्थना करने से उनकी विदेश यात्रा की मुराद पूरी होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree