Home Omg Oh Teri Ki Girl Died In A Suicide Attempt Copied From Crime Serial On Tv

बच्ची ने क्राइम पेट्रोल देखकर उठाया ऐसा कदम चली गई जान

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Thu, 29 Mar 2018 04:46 PM IST
विज्ञापन
Girl Child
Girl Child
विज्ञापन

विस्तार

कई बार सुनते हैं कि टीवी की वजह किसी ने आपराधिक कदम उठा लिया। किसी ने क्राइम सीरियल देखकर बदला लेने की  सोची तो किसी ने कत्ल कर दिया। ऐसी सैंकड़ों ख़बरों गूगल अटा पड़ा है। लेकिन अब जो ख़बर आई है, वह बहुत ही हैरान और परेशान कर देने वाली है। हैरान इसीलिए कि बच्चे टीवी से क्या सीख रहे हैं और परेशान इसीलिए कि भविष्य क्या होगा ?

दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश का है। यहां दो दिन पहले यानि 27 मार्च को हापुड़ के नबी मोहल्ले में एक बच्ची की मौत हो गई। घरवालों ने बच्ची की हत्या का शक जताया और आरोप लगाया पड़ोसी पर युवक पर। पुलिस ने तहकीकात शुरू की। मामला गंभीर था और लोग अपनी-अपनी कहानी बनाने लगे थे। इतने में यूपी में पुलिस ने वो जानकारी खोज निकाली जिसकी आस किसी को न रही होगी। बच्ची की मौत खेल खेल में लगाए गए फांसी के फंदे से हुई थी न कि उसकी हत्या की गई थी। 

इस जानकारी ने सभी को हैरान कर दिया।
पड़ोस के बच्चों ने पुलिस को बताया कि सब मिलकर टीवी देख रहे थे। टीवी पर एक क्राइम शो आ रहा था। थोड़ी देर बाद सीरियल में फांसी लगने का एक सीन आया, जिसे देखकर बच्चे फांसी लगाने का खेल खेलने लगे। 

पुलिस ने बताया कि इस दौरान एक बच्ची ने  चुन्नी लेकर सिमरन के गले में बांध लिया और बेड के ऊपर उल्टी बाल्टी के ऊपर चढ़कर टीन शेड पर बने कुंडे में चुन्नी बांध ली और फंदा गले में डाल लिया। इसके बाद वह जब बाल्टी से कूदी तो फंदा कस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ये देख सारे बच्चे डर गए। उन्होंने पकड़े जाने के डर से सिमरन के गले से बंधा दुपट्टा कैंची से काटा और वहां से भाग गए।  घरवालों को सिमरन की लाश मिली। उन्होंने पड़ोसी युवक अबरार पर शक जताया। लेकिन सच तो कुछ और ही था। जिसे पुलिस ने खोज निकाला। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree