नए साल में इस्तांबुल में जो अटैक हुआ उससे सभी दुखी हैं। उसके आरोपी को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं। लेकिन इस घटना से जुड़ी एक बेहद हैरान कर देने वाली बात सामने आई है, जो इस अटैक की एक विक्टिम को लेकर है। इनका नाम है Rita Chami और ये अपने बॉयफ्रेंड Elias Wardini के साथ इस्तांबुल नया साल मनाने आईं थीं। अफ़सोस है कि इस घटना में इन दोनों की मौत हो गई। लेकिन जो बात सबका ध्यान खींच रही है वो है Rita Chami की एक एफ़बी पोस्ट, जो उन्होंने इस्तांबुल जाने से पहले किया था।
हैरानी की बात है कि Rita Chami ने अपने फेसबुक वाल पर लिखा था कि "Hopefully we will have fun (in Turkey), worst case scenario is that I will die in a blast and follow my mum." (आशा है कि हम लोग तुर्की में बहुत मस्ती करेंगे, लेकिन सबसे बुरी बात ये हैं कि मैं वहां एक बम ब्लास्ट में मर जाउंगी और अपने स्वर्गीय मां के पास चली जाउंगी)
Rita Chami और उनका बॉयफ्रेंड दोनों ही 26 साल के थे और अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, लेबनान में पढ़ते थे। दोनों साथ में यहां आए थे। Rita की मां कैंसर से पीड़ित थीं और 4 साल पहले उनकी मौत हो गई थी।
रीटा और एलिअस दोनों को गोलियां लगीं और वो एक दूसरे की बाहों में ही चल बसे। रीटा के इस पोस्ट के बारे में पढ़कर सभी हैरान हैं। यकीन मानिए कुछ कहते नहीं बन रहा है। आख़िर ये मामला क्या है? कोई अपनी मौत कैसे प्रेडिक्ट कर सकता है? या ये सिर्फ़ एक मज़ाक था जो सच हो गया?
ज़ाहिर तौर पर रीटा की मां की मौत के बाद आहत रही होंगी लेकिन ऐसा कुछ हो जाना बेहद डरावना है। रीटा की वॉल से ये पोस्ट हटा दी गई है। ऊपर वाला रीटा और एलिअस की आत्मा को शांति दे।
आगे पढ़ें
इस्तांबुल अटैक में मरने वाली लड़की ने पहले ही अपने मरने की बात एक एफ़बी पोस्ट में लिख दी थी.