Home Omg Oh Teri Ki Girl With No Hands Who Makes Awesome Paintings

इस दिव्यांग महिला का हुनर देखकर आप हैरान रह जाएंगे!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 11 Mar 2017 08:09 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


सड़क पर भीख मांगने वाले लोगों से अक्सर ही लोग कहते हैं कि जब भगवान ने हाथ पैर दिए हैं तो भीख क्यों मांग रहे हो? जाओ कुछ कमा के खाओ। वहीं अगर दूसरी तरफ़ हमें कोई दिव्यांग दिख जाता है तो हम चुप रह जाते हैं। और कहें भी क्या। लेकिन कहीं न कहीं झल्लाते हम उन लोगों से भी हैं।

लेकिन अगर कोई दिव्यांग आपको कोई काम करता हुआ दिख जाता है तो आपको हैरानी भी होती है और ख़ुशी भी। ऐसा ही नज़ारा जोइस को भी देखने को मिला। वो ऋषिकेश में थीं और उन्होंने देखा कि एक महिला जिसके दोनों हाथ नहीं हैं। अपने पैरों से पेन पकड़कर कुछ लिखने की कोशिश कर रही है और अपने आस-पास से गुज़रते लोगों भीख मांग रही है।
 

जोइस उसके करीब गईं और उन्होंने देखा कि उस महिला ने बड़ी तल्लीनता से कागज़ के एक टुकड़े पर राम लिखा है। उस महिला का नाम है अंजना मलिक। जोइस एक आर्टिस्ट और योग की टीचर हैं और यूएस में रहती हैं। उन्होंने अगले दिन अंजना को वॉटर कलर और ड्राइंग शीट दी। 

जोइस बताती हैं कि कुछ ही दिनों में अंजना ने बहुत अच्छी पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने सबसे पहले भगवान गणेश की तस्वीर बनाई थी। अंजना का जीवन कभी आसान नहीं रहा। उन्होंने पांचवी कक्षा में ही स्कूल छोड़ दिया था और वो खुद को परिवार पर एक बोझ के रूप में देखती थीं। 
 

अंजना के बड़े भाई ने आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से घर की माली हालत काफ़ी खराब हो गई। लेकिन अब अंजना की बनाई हुई पेंटिंग लोग खरीदने लगे हैं। उनकी एक पेंटिंग 2,500-25,000 रुपए में बिक जाती हैं। हालांकि उनके ज़्यादातर ग्राहक विदेशी होते हैं। 

अंजना कहती हैं कि जोइस से मिलने के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह से बदल गई है। अब वो एक सम्मानित ज़िंदगी जी रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर पा रही हैं। अनजाना का ये हौसला देखकर ख़ुशी के साथ-साथ काफ़ी हैरानी भी होती है। 

उम्मीद है कि विदेशियों की तरह ही हम भारतीय भी अंजना और उनकी तरह के दूसरे लोगों के हुनर का सम्मान करेंगे और उनकी हिम्मत को सराहेंगे।   
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree