Home Omg Oh Teri Ki Horrifying Real Ends Of Fairy Tales

तो क्या ये थे हमारी पसंदीदा कहानियों के असली अंत??

Updated Sat, 23 Jul 2016 07:13 PM IST
विज्ञापन
main-image
main-image
विज्ञापन

विस्तार

बचपन में हम अनेक कहानियां देखा, सुना और पढ़ा करते थे। कुछ की आदत तो ऐसी थी कि कहानी सुने बिना नींद ही नहीं आती थी। और कुछ कहानियां ऐसी ही थी जो हमारे जीवन का ऐसा हिस्सा बन गई कि हम उन्हीं के सपने देखा करते थे। लेकिन क्या आप जानते थे कि जो कहानियां हमने और आपने सुनी थीं, उनमें कई बड़े बदलाव किए गए थे। ग्रिम ब्रदर्स, चार्ल्स पैरॉल्ट और हंस क्रिस्चियन एंजरसन ने हमारी पसंदीदा कहानियां लिखीं, लेकिन उनके अंत बेहद हिंसक, निर्दयी और अभद्र अंत थे। इनके अंत बदल कर ही हमें सुनाए गए थे। चलिए देखते हैं ऐसी 7 कहानियां जो हमने सुनी तो थीं, लेकिन उनकी कहानी का सच हमें मालूम ही न था। हो सकता है कि यह छुपे राज जान कर आपको हैरानी के साथ-साथ अफसोस भी हो: स्लीपिंग ब्यूटी (Sleeping Beauty) बेहोशी में हुआ बलात्कार...1-sleeping-beauty1634 में गियामबतिस्ता बैसिल की लिखी कहानी में असल में एक लकड़ी का छोटा सा टुकड़ा राजकुमारी ऑरोरा की उंगली में फंस गया और वहां पस पड़ गया था। इसके कारण राजकुमारी बेहोश होकर गिर गई, इस खबर से राजा टूट गए। राजा ने राजकुमारी के शरीर को एक अन्य महल में रखवा दिया। एक अन्य राजा शिकार करते हुए वहां पहुंचा, लेकिन उसे जगा नहीं पाया और उसका बलात्कार कर घर चल दिया। मूर्छित अवस्था में ही राजकुमारी ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। एक दिन राजकुमारी के एक बच्चे ने गलती से उसकी उंगली में से वो लकड़ी का टुकड़ा निकाल दिया। जब दूसरा राजा वहां दुबारा आया तो उसने उस बेहद खूबसूरत राजकुमारी ऑरोरा को जीवित पाया। लेकिन पहले से शादीशुदा इस राजा ने ऑरोरा से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को जिंदा जला दिया। लिटल रेड राइडिंग हुड (Little Red Riding Hood) असली अंत हमें बताए गए अंत से काफी जुदा था2-litle-red-riding-hoodअगर आपने चार्ल्स पैरॉल्ट की पहली कहानी नहीं पढ़ी, तो आप कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि ग्रिम ब्रदर्स ने इस कहानी को कितना संशोधित किया है। असल में भेड़िया सिर्फ दादी को मारता ही नहीं बल्कि उसके मांस को काट कर खाने के डब्बे में रख देता है और खूब को वाइन की बॉटल में डाल देता है। साथ ही वो लिटिल रेड को अपने साथ हमबिस्तर होने के लिए भी मजबूर करता है और अंत में उसे भी खा जाता है। जी हां, असल कहानी ऐसी ही है। सिंडिरेला (Cinderella) सौतेली बहनों को हद से ज्यादा यातनाएं दी गईं, शायद !!!3-cinderellaहम सभी यह जानते हैं कि अपने प्यार की तलाश में राजकुमार सिंडिरेला के छूटे जूते को लेकर हर जगह घूमता रहा। लेकिन हम यह नहीं जानते की उस जूते में उनका पैर फिट आ जाए, इस जद्दोजहद में सिंडिरेला की सौतेली बहनों ने अपनी एड़ी और अंगूठे तक काट लिए थे। लेकिन जब उनका यह फरेब पकड़ा गया, तो राजकुमार ने उनसे झूठ बोलने के अपराध में उसकी सौतेली बहनों को सजा दी, जिसमें पक्षियों ने उनके आंखें बाहर निकाल दीं। स्नो व्हाइट (Snow White) क्या स्नो व्हाइट ने वाकई ऐसा किया था...??4-snow-whiteअसल कहानी के अनुसार दुष्ट रानी स्नो व्हाइट की असली मां थीं। उसने अपने शिकारियों को सिर्फ स्नो व्हाइट का हृदय ही नहीं, बल्कि खाने की मंशा से जिगर और फेंफड़े लाने का हुक्म दिया था। स्नो व्हाइट की मौत जहरीला सेब खाने से ही हुई थी, लेकिन उसके कॉफिन को ले जाते समय राजकुमार का एक सेवक ठोकर लगकर गिर जाता है। इस झटके से जहरीले सेब का टुकड़ा स्नो व्हाइट के गले से निकल कर गिर जाता और वो जिंदा हो उठती है। राजकुमार और स्नो व्हाइट शादी करने का फैसला करते हैं। शादी के दिन स्नो व्हाइट दुष्ट रानी से बदला लेती है। वो रानी को आग से निकले ताजे लोहे के जूते पहन कर नाचने को मजबूर करती है, नाचते हुए ही रानी की मौत हो जाती है। स्नो व्हाइट उतनी भी अच्छी और भोली नही थी, जैसा कि हम सुना करते थे। रंपलस्टिल्टस्किन (Rumpelstiltskin) शांत रंपल शांत5-Rumpelstiltskinकहानी की पटकथा बेहद सरल है। एक मिल मालिक की बेटी को कैद कर लिया जाता है, जहां उसके पास दो ही विकल्प हैं- या तो वह ढ़ेर में से सोना निकाले या फिर उसे मार दिया जाएगा। न जाने कहां से एक आदमी, रंपलस्टिल्टस्किन, आता है और उसके होने वाले बच्चे के बदले में उसे सोना निकाल कर देता है। साथ ही शर्त है कि लड़की को उसके नाम का अंदाजा लगाना होता है। असलियत में, कहानी के उलट, लड़की उसका नाम बता देती है। गुस्से में आकर रंपल लकड़ी के फर्श पर इतनी जोर से पैर मारता है कि वो खुद ही कमर तक जमीन में धंस जाता है। गुस्से और शर्मिंदगी की आग में झुलसा रंपल अपने बाएं पैर को दोनो हाथों से पकड़ कर खुद को दो टुकड़ों में फाड़ लेता है। पन्ज़ेल (Rapunzel) प्रेगनेंट... बाहर निकली आंखें... और...6-rapunzelहम सब जानते हैं कि रॅपन्ज़ेल एक मासूम लड़की है, जिसे एक बुरी जादूगरनी एक मिनार में कैद कर के रखती है। असल कहानी लगभग समान ही है, लेकिन अंत में आए मोड़ के सिवा। सुनाई गई कहानी में जहां वो राजकुमार को बालों के सहारे ऊपर खींच कर बचती हैं, वहीं असली कहानी में बालों से राजकुमार को ऊपर बुलाने वाली रॅपन्ज़ेल प्रेगनेंट हो जाती है। लेकिन जादूगरनी उसके बाल काटकर उसे कहीं दूर भीख मांगने के लिए मजबूर कर देती है। दर-दर भटकती रॅपन्ज़ेल के लिए, बिना पैसे अपने बच्चे को पालना बेहद मुश्किल हो जाता है। वहीं राजकुमार को जादूगरनी मिनार में घुसने का लालच देकर उसे खिड़की से धक्का दे देती है। कंटली झाड़ में गिरने के कारण राजकुमार की जिंदगी तो बच जाती है लेकिन कांटो के कारण उसकी आंखें बाहर निकल जाती हैं। लेकिन अंत में वो मिल ही जाते हैं... तो क्या इसे आप सुखद अंत कहेंगे? द लिटल मरमेड (The Little Mermaid) राजकुमार को मार देना चाहिए था7-litle-mermaidबताई गई कहानी में वो अपनी आवाज बेच कर, यहां-वहां घूमकर वो राजकुमार का दिल जीतती है। लेकिन असली कहानी में मरमेड ने अपनी आवाज़, पैर प्राप्त करने के लिए त्याग दी, लेकिन उन पैरों से हर कदम ऐसा था मानों वो कांटो पर चल रही हो। इस स्थिति में भी वो राजकुमार के लिए नृत्य करती है, लेकिन राजकुमार किसी और लड़की से शादी करने का फैसला करता है। उसके पास एक विकल्प होता है कि वो राजकुमार को मार कर अपने असली फिन वापिस प्राप्त कर सकती है, लेकिन वो ऐसा नहीं करती। इसकी बजाय वो पानी में कूद कर अपनी जान दे देती है। बचपन की सुंदर परियों की कहानियों के असली सच इतने खतरनाक और खौफनार होंगे, ये हमने और आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा। इस वास्तविकता से हम भी उतनी ही घृणा कर रहते हैं, जितनी की आप। लेकिन खुशी इस बात की है कि यह सच हमें बचपन में नहीं मालूम पड़े, वर्ना हमारी मासूमियत तभी खो जाती।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree