Home Omg Oh Teri Ki How A British Reality Show Made Its Contestants Fool

ब्रिटिश रिएलिटी शो के प्रतिभागी एक साल तक बेवक़ूफ़ बनते रहे

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 29 Mar 2017 11:41 AM IST
विज्ञापन
eden
eden - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


आपको वो शो याद है इस जंगल से मुझे बचाओ! सोनी पर आता था और उसमें कई सेलेब्रिटी थे जो मलेशिया के एक जंगल में बिना सुख सुविधाओं के रह रहे थे। 

ब्रिटेन में भी एक इसी तरह का शो पिछले साल शुरू हुआ। इसमें प्रतिभागियों को एक साल तक जंगल में अपने दम पर रहना था। वो बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटे हुए थे। वो एक साल तक वहां रहे भी लेकिन जब वो वापस ब्रिटेन लौटे तो उन्हें पता चला कि ये शो तो कब का बंद हो चुका है।

 

ब्रिटिश शो ईडन के प्रतिभागी जंगल में तो रहे पूरे एक साल तक लेकिन उनके एपिसोड आए केवल 4, और जब वापस लौटने पर उन्हें ये बात पता चली तो वो बिल्कुल हैरान रह गए। इन प्रतिभागियों को ये नहीं पता था कि ब्रिटेन यूरोपियन यूनियन से अलग हो चुका है और न ही वो इस बात से वाकिफ थे कि ट्रंप अमेरिका के प्रेसिडेंट बन चुके हैं। ज़ाहिर है ये सब उनके लिए एक बड़ा झटका था।

लेकिन उससे भी बड़ा झटका ये था कि जिस शो के लिए वो दिन-रात मेहनत कर रहे थे वो असल में ऑन-एयर था ही नहीं। शो मेकर्स का कहना है कि ये एक सोशल एक्सपेरिमेंट था और उन्हें ये नहीं पता था कि दर्शक इसे पसंद करेंगे या नहीं। इस शो की रेटिंग्स 4 एपिसोड के बाद ही गिर गईं और ये शो बंद कर दिया गया। 

 

यहां पर सबसे बड़ी गलती ये हुई कि निर्माता जंगल में बचे हुए प्रतिभागियों को ये बताना ही भूल गए कि शो ख़त्म हो गया है। लेकिन निर्माताओं का कहना है कि वो इस साल के अंत में बाकी बचे हुए एपिसोड एयर करेंगे। लेकिन ज़रा सोचिए कि इस शो के उन प्रतिभागियों को अब कैसा लग रहा था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree