Home Omg Oh Teri Ki Huaxi Is The Richest Village In China

दुनिया का सबसे अमीर गांव, जहां हर आदमी कमाता है 80 लाख रु. सलाना

Rahul Ashiwal/Firkee.in Updated Thu, 28 Jul 2016 07:30 PM IST
विज्ञापन
huaxi
huaxi
विज्ञापन

विस्तार

गांव का नाम सुनते ही आज भी लोगों के दिमाग में गरीबी, कच्चे घर, अशिक्षित लोगों की तस्वीर बन जाती है। लेकिन आपको बता दें कि सभी गांव ऐसे नहीं है, चीन का एक गांव ऐसा भी है जहां की सुख-सुविधा बड़े-बड़े शहरों को भी पीछे छोड़ दे। इस गांव के लोग गरीब नहीं बल्कि बेहद अमीर हैं ...आइए बताते हैं इस गांव के बारे में। ये गांव चीन के उत्तरी तट के पास बसे जियांगयिन शहर में है और पूरे देश में सबसे अमीर कृषि गांव है।

इस गांव में रहने वाले सभी 2000 लोगों की सलाना आमदनी एक लाख यूरो (करीब 80 लाख रुपए) है। हुआझी गांव आज एक सफल समाजवादी गांव का मॉडल पेश कर रहा है। हालांकि शुरुआती दौर से गांव की तस्वीर ऐसी नहीं थी। दरअसल 1961 में स्थापना के बाद यहां कृषि की हालत बहुत खराब थी। लेकिन गांव की कम्युनिस्ट पार्टी कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रहे ‘वू रेनवाओ’ ने इस गांव की सूरत ही बदल दी

 w435x80resp1

ऐसे बदली गांव की सूरत: 



वू ने औद्योगिक विकास की योजना के लिए पहले गांव का निरीक्षण किया और फिर एक मल्टी सेक्टर इंडस्ट्री कंपनी बनाई। उन्होंने सामूहिक खेती की प्रणाली का नियम बनाया। इसके साथ ही 1990 में कंपनी को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराया। गांव के लोगों को कंपनी में शेयरधारक बनाया गया।

huaxi-village-in-china-2

मुफ्त में मिलती हैं सुविधाएं 



गांव की स्टील, सिल्क और ट्रेवल इंडस्ट्री खास तौर पर विकसित हैं और इसने 2012 में मुख्य रूप से 9.6 अरब डॉलर के फायदे का योगदान दिया। गांव के लोगों के लाभ का हिस्सा कंपनी में शेयर होल्डर निवासियों के बीच बांटा जाता है। एक वेबसाइट के मुताबिक उनके सकल वार्षिक आय का एक बड़ा हिस्सा यानी 80% टैक्स में कट जाता है, लेकिन इसके बदले में रजिस्टर्ड नागरिकों को बंगला, कार, मुफ्त स्वास्थ्य, सुरक्षा, मुफ्त शिक्षा, शहर के हेलिकॉप्टर का मुफ्त इस्तेमाल के साथ ही होटलों में मुफ्त खाने की सुविधा भी मिलती है।

huaxi-(1)

ये सुविधाएं मिलती हैं गांव के लोगों को


50 साल के ज्यादा उम्र की महिला और 55 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को हर महीने की पेंशन के साथ ही चावल और सब्जियां भी दी जाती हैं। रजिस्टर्ड लोगों में गांव के वो पुराने लोग शामिल हैं, जो इसकी स्थापना के वक्त से ही यहां रह रहे हैं और कंपनी का हिस्सा हैं। इनके पास कंपनी में शेयरधारक होने के सर्टिफिकेट भी हैं। हालांकि इनके अलावा यहां 20 हज़ार से ज्यादा शरणार्थी मजदूर भी हैं, जो पड़ोसी गांव से आकर यहां रह रहे हैं।

46861001goldenpagoda


यह देखने में भी बहुत आकर्षक है


हुआझी गांव सिर्फ़ समृद्ध ही नहीं है, यह देखने में भी बहुत आकर्षक है। देशी-विदेशी तकरीबन 5 हज़ार लोग रोज़ इस गांव में घूमने और इसे देखने आते हैं। इन्हें गांव में घुसने के लिए एंट्रेंस फीस भी चुकानी पड़ती है। हालांकि इसके बाद गांव में किसी भी जगह पर घूमने की कोई फीस नहीं है।

910

ये गांव हाईटेक शहर से कम नहीं


ये गांव हाईटेक शहर से कम नहीं हैं। 2011 में बनकर तैयार हुआ 74 महाले का लॉन्ग्झी इंटरनेशनल होटल यहां की शान को और बढ़ा देता है। इस होटल को बनाने के लिए कोई कर्ज़ नहीं लिया गया है, बल्कि ये गांव के लोगों के सहयोग से ही तैयार हुआ है। इसके अलावा भी यहां सभी तरह की सुख-सुविधाएं मौजूद हैं।

Credit: DB
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree