Home Omg Oh Teri Ki Interesting Fact About Polling Station Number 29 Miao Assembly Arunachal Pradesh

भारत में एक ऐसा पोलिंग बूथ भी है जहां सिर्फ़ एक वोटर वोट देने आता है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Wed, 25 Jan 2017 12:35 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


आज का दिन हर भारतवासी के लिए बेहद ख़ास है क्योंकि यह हमें हमारे अधिकारों से परिचित करवाता है। आज 'नेशनल वोटर्स डे' है। आज हम सभी का दिन है। ये एक ऐसा अधिकार है जिसके दम पर बड़ा-से बड़ा नेता हमारे सामने झुकने को तैयार हो जाता है। हालांकि इसकी ज़रुरत ही नहीं होनी चाहिए कि हमारे कैंडिडेट को एक दिन के लिए हमारे आगे-पीछे घूमना पड़े। लेकिन इस देश में ऐसा ही होता है।

वह नेता आमतौर पर अगले पांच सालों तक अपनी शक्ल नहीं दिखाता है। इस लोकतंत्र की जो नींव है वो हम ही लोग हैं। ये देश की जनता द्वारा इस देश के लिए ही तैयार किया जाता है और इस ढांचे में अलग-अलग संस्थान बड़ी शिद्दत से अपना काम करते हुए नज़र आते हैं।
 

हमारा इलेक्शन कमीशन बहुत मेहनत और निष्पक्ष रूप से चुनाव करवाता है। हां हम में से कुछ लोग ही अपने निजी स्वार्थ के लिए सही-गलत के पैमाने से आगे बढ़ जाते हैं। आपको पता है कि इस देश के लिए उसका एक-एक वोटर बहुत मायने रखता है। इस बात की पुष्टि इस बात से हो जाती है कि भारत के दूर-दराज़ इलाकों में भी चुनाव आयोग उसी तरह से चुनाव प्रक्रिया को अंजाम देता है जैसे भारत की राजधानी एवं अन्य बड़े शहरों में।


आपको पता है कि अरुणाचल ईस्ट पार्लियामेंट्री कॉनस्टीट्युएनसी के मिआओ असेंबली में आने वाले धर्मपुर के पोलिंग स्टेशन-29 में वोट डालने वाले लोगों की संख्या कितनी है? आपको जानकार हैरानी होगी कि यहां पर केवल एक व्यक्ति वोट डालने आता है और उसके लिए चुनाव आयोग उसी तरह से तैयारी करता है जैसे किसी बड़े शहर के लिए।

(इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़)
इस बात से शायद आपको अंदाज़ा हो गया होगा कि इस देश के लिए आप और हम कितना मायने रखते हैं। हमारा एक वोट इस देश की दिशा और दशा तय करता है। स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे मानव श्रंखलाएं बनाकर हमें वोट देने जाने के प्रति जागरूक करने का प्रयास करते हैं। जब भी आप पहली बार वोट करने गए होंगे वैसी अनुभूति बिल्कुल अलग रही होगी।

शायद उस दिन आपने ख़ुद को एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में महसूस किया होगा और जब तक चुनाव के परिणाम नहीं आये होंगे तब तक आपका उत्साह बना हुआ होगा। आज का दिन आप का दिन है और हमें पूरी उम्मीद है कि ये जानने के बाद कि आप इस देश के लिए कितने महत्त्वपूर्ण हैं, आने वाले चुनावों में आप वोट करने ज़रूर जाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree