Home Omg Oh Teri Ki Karnataka 10th Class Topper Mohammad Kaif Mulla Sends His Copy In Re Evaluation

बोर्ड एग्जाम में 625 में से 624 नंबर मिले, 1 नंबर के लिए फिर से कॉपी चेक करवाई, ये आया रिजल्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sat, 09 Jun 2018 04:58 PM IST
विज्ञापन
Karnataka, class 10, exam, karnataka board Topper
Karnataka, class 10, exam, karnataka board Topper
विज्ञापन

विस्तार

लगता है आजकल एग्जाम के पेपर हल्के तैयार किए जाते हैं, एक ही बोर्ड में कई सारे बच्चों के पूरे के पूरे नंबर आ जा रहे हैं। हमारे जमाने में 60 प्रतिशत नंबर वालों को भी इज्जत से देखा जाता था। आजकल बच्चों के पूरे के पूरे नंबर आ जा रहे हैं।  सीबीएसई टॉपर के कुल मार्क्स में से सिर्फ एक नंबर कम आया, दसवीं के बोर्ड में 5 बच्चों के टोटल मार्क्स में से सिर्फ एक नंबर कम आया। ऐसा ही कर्नाटक बोर्ड में हुआ। दसवीं क्लास में पढ़ने वाले मोहम्मद कैफ मुल्ला के 625 में से 624 नंबर आए। सोचा की चलो टॉप कर गलिया, काम खतम.. मिठाई मंगाओ और लोगों में बंटवा दो। लेकिन तभी किसी ने बताया कि एक और बच्चा है जिसके 625 में से 624 नंबर आए हैं। सारा मजा ही किरकिरा हो गया। 

कैफ को अपना एक नंबर काटा जाना बेइमानी लगने लगा। अकेले टॉप करने का एक ही रास्ता था, दोबारा कॉपी चेक करवाई जाए। अंग्रेजी में जिसे रि-इवैलुएशन कहते हैं। वैसे तो कैफ के सभी सब्जेक्ट में पूरे के पूरे नंबर आए थे लेकिन साइंस में एक नंबर कट गया था। दिल पर पत्थर रखकर दोबारा कॉपी चेक करवाने वाली एप्लीकेशन का फॉर्म भर दिया। 

कैफ को अपने ऊपर पूरा विश्वास था, उसका मानना था कि एग्जाम के बाद उसने अपने टीचर से सारे जवाब चेक करवाए थे और सभी सब्जेक्ट्स के अलावा साइंस में उसके 100 नंबर आने चाहिए थे। कहीं ऐसी कोई गलती याद नहीं थी जिसके नाम पर एक नंबर काट लिया जाए। 

रि-इवैलुएशन में कैफ की कॉपी चेक होकर जब सामने आई तो वही हुआ जो कैफ का दावा था। जो एक नंबर उसका काटा गया था वो उसे बाइज्जत दे दिया गया। इस एक अंक के साथ कैफ कर्नाटक के अकेले टॉपर हो गए। इससे पहले वो ज्वाइंट टॉपर थे। अब तक उनकी इंटेलीजेंस की तारीफ तो हो ही रही थी अब उनके कॉफिडेंस की भी तारीफ होने लगी है। कैफ पढ़ने लिखने में तो अच्छे हैं ही साथ ही खेल में बढ़िया हैं। एनसीसी के कैडेट को भी ज्वाइन किया है, बस सोशल मीडिया से दूर रहते हैं। अब आप समझ ही गए होंगे टॉप करने का फंडा कहां से आया। भाई का अभी फेसबुक अकाउंट ही नहीं बना है।    

  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree