Home Omg Oh Teri Ki Man Towed Along With His Motorcycle In Kanpur

आदमी ने मोटर साइकिल देने से मना किया तो पुलिस ने नया तरीका निकाला

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 10 Mar 2017 10:17 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : ani/videograb
विज्ञापन

विस्तार


कहते हैं पुलिस वालों का कोई ठिकाना नहीं होता है, वो कुछ भी कर सकते हैं। यही बात आम लोगों पर भी लागू होती है। अपनी बात मनवाने के चक्कर में लोग भी कई बार ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं कि देखने वाले हैरान रह जाते हैं। पिछले दिनों कानपुर में भी कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर पहले तो आपको हंसी आएगी लेकिन उसके बाद बात की गंभीरता का एहसास होगा।

हुआ यूं कि कानपुर के बड़ा चौराहा पर एक व्यक्ति ने अपनी बाइक नो पार्किंग में खड़ी कर दी होगी। तभी वहां ट्रैफिक पुलिस टोइंग ट्रक के साथ पहुंच गई। उन्होंने उस व्यक्ति से बाइक जब्त करवाने की बात कही लेकिन वो व्यक्ति नहीं माना। वो बाइक पर बैठा रहा और फिर क्या हुआ वो आप खुद ही देख लीजिए।
 



ये आदमी अपनी बाइक पर बैठा रहा और टोइंग ट्रक वालों ने बाइक को इस आदमी सहित ही उठा लिया। ये आदमी सिर पर हेलमेट लगाए ऐसे ही पूरे रास्ते भर अपनी बाइक पर लटक कर गया। तभी लोगों ने इसकी वीडियो बना ली। पहले तो इस आदमी को देखकर काफ़ी हंसी आती है लेकिन उसके तुरंत बाद ही डर भी लगता है।

आप खुद ही सोचिए अगर ये व्यक्ति नीचे गिर पड़ता तो इसको कितनी चोट आती। वहीं पीछे से आ रहा कोई वाहन भी इसे टक्कर मार सकता था। भला पुलिस वालों के लिए इसे उठा कर ले जाना इतना भी क्या ज़रूरी था? उन्हें किसी भी तरह से इस व्यक्ति को बाइक से उतार देना चाहिए था और फिर बाइक ले जानी चाहिए थी।

​उम्मीद है कि किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति का ध्यान इस ओर ज़रूर जाएगा और ऐसी गलती दुबारा नहीं होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree