Home Omg Oh Teri Ki Married For 71 Years Couple Died Within 4 Minutes

71 साल से साथ थे पति-पत्नी, एक साथ ही दुनिया से ली विदा

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 04 Apr 2017 10:59 AM IST
विज्ञापन
बूढ़े कपल
बूढ़े कपल - फोटो : independent.co.uk
विज्ञापन

विस्तार


प्यार में जीने-मरने की बात करने वालों पर अक्सर लोग हंस देते हैं। दिक्कत ये है अब प्यार में कोई विश्वास ही नहीं कर पाता। कई लोग तो खुलकर इस बात को स्वीकारते हैं कि हम एक ही इंसान के साथ पूरी ज़िन्दगी नहीं बिता सकते, ये कितना बोरिंग है। लोगों को हर दिन कुछ नया चाहिए। ऐसे में कुछ चंद लोगों की कहानी दिल को छू जाती है।

लोग प्यार में कहते हैं कि मैं तुम्हारे लिए मरना नहीं चाहता बल्कि तुम्हारे साथ जीना चाहता हूं। इसी का एक उदाहरण है यूनाइटेड किंगडम का एक कपल। ये शादीशुदा जोड़ा 71 साल से साथ था। और इन्होंने अपनी अंतिम सांसे भी एक साथ ही लीं।

इस घटना ने सभी को अचंभित कर दिया है।
 

विल्फ रसेल 93 साल के थे और डाईमेनशिया से पीड़ित थे। इस बीमारी में व्यक्ति धीरे-धीरे सब भूलने लगता है, यहां तक कि वो अपने रोज़मर्रा के काम भी ठीक से नहीं कर पाता। ये अपनी पत्नी वेरा को भी नहीं पहचान पाते थे। यही वजह थी कि वेरा भी इस दुःख में बीमार पड़ गई थीं कि उनके पति ने उनको ही पहचानना बंद कर दिया था।

विल्फ ने मांगा केयर होम अपनी आख़िरी सांस ली। उनकी मृत्यु सुबह 06:50 पर हुई और पास ही के अस्पताल में भर्ती उनकी पत्नी वेरा ने इसके ठीक 4 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया। इनकी पोती स्टेफनी ने बताया कि जब से उनके दादा ने उनकी दादी को पहचानना बंद किया था तभी से उनकी दादी की हालत बिगड़ने लगी थी।
 

जब वो आखिरी बार अपनी दादी से मिलने गईं थीं तो उन्होंने पूछा था कि विल्फ कैसे हैं? फिर उन्होंने कहा कि हम एक अच्छे कपल हैं न? ये उनके आखिर शब्द थे। स्टेफनी कहती हैं कि शायद वो उनके दादा जी के जाने का इंतज़ार कर रही थीं। को पूरी तरह से टूट चुकी थीं। 

विल्फ और वेरा 18 और 16 साल की उम्र में पहली बार एक दूसरे से मिले थे। विल्फ के द्वितीय विश्व युद्ध पर जाने से पहले दोनों की सगाई हुई। विल्फ लड़ाई से लौटने के बाद एक इंजीनियर के रूप में कार्य करने लगे और फिर दोनों ने शादी कर ली। 

स्टेफनी बताती हैं कि वो एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी के बाद एक रात भी वो एक दूसरे से अलग नहीं रहे थे। वो पहली बार था जब विल्फ बीमार पड़े और उन्हें केयर होम में रखना पड़ा। ये कहानी सच में दिल को छू लेने वाली है। इस कपल ने अंतिम समय तक एक दूसरे का साथ निभाया है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree