Home Omg Oh Teri Ki Monkey Selfie Case British Photographer Settles With Animal Charity

सेल्फी केस में कानूनी लड़ाई हार गया बंदर

Updated Tue, 12 Sep 2017 07:34 PM IST
विज्ञापन
Monkey selfie case: British photographer settles with animal charity
- फोटो : AP
विज्ञापन

विस्तार

अपनी सेल्फी लेकर चर्चा में आया बंदर नारूटो कॉपीराइट की कानूनी लड़ाई हार गया है। अमेरिकी जज ने कहा कि बंदर को कॉपीराइट कानून के तहत अधिकार नहीं मिलेंगे। जबकि बंदर की ओर से याचिका दायर करने वाले समूह पेटा ने कहा कि जानवर को भी फायदा होना चाहिए। यह मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा था। आखिरकार फोटोग्राफर ने इस पशु अधिकार समूह से यह केस जीत लिया।
 
कोर्ट ने बंदर की ओर से दायर याचिका को रद्द कर दिया। हालांकि न्यू साउथ वेल्स के मोनमाउथशर के रहने वाले फोटोग्राफर डेविड स्लेटर विवादित फोटो से होने वाली कमाई का 25 फीसदी हिस्सा दान करने के लिए तैयार हो गए। यह रकम नारूटो और उसके रहने की जगह की रक्षा करने वाले चैरिटी संस्थानों को दान दी जाएगी। यह जानकारी स्लेटर और पेटा ने साझा बयान जारी करके दी। 

पेटा के वकील जेफ कर्र ने कहा कि पेटा के इस मुकदमे के बाद दुनियाभर में पशुओं के अधिकार पर चर्चा हुई।

इस मामले को नारूटो बनाम डेविड स्लेटर नाम दिया गया था। सुनवाई के दौरान बंदर की पहचान पर भी प्रश्न उठा। पेटा का तर्क था कि तस्वीर में दिख रहा बंदर मादा है। स्लेटर की दलील थी कि यह मैकॉक प्रजाति का नर बंदर है।
 
काफी मेहनत की थी: स्लेटर

फोटोग्राफर स्लेटर ने कहा था कि इस फोटो के पीछे उन्होंने काफी परिश्रम किया था। वह कहते हैं, ‘मैं खुद संरक्षणवादी हूं। तस्वीर में रुचि बढ़ने की वजह से इंडोनेशियाई जानवरों को फायदा हुआ है। नारूटो ने कैमरे में दांत दिखाते और आंख चमकाते हुए सेल्फी 2011 में इंडोनेशिया के जंगल में ली थी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree