Home Omg Oh Teri Ki Mughal Emperor S Daughter In Law Stays In Slum

कोलकाता के एक स्लम में रहने को हैं मजबूर बहादुर शाह ज़फर की बहू, मुगल रानी सुल्ताना!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Tue, 11 Apr 2017 07:52 PM IST
विज्ञापन
मुग़ल
मुग़ल - फोटो : source/storypick
विज्ञापन

विस्तार

मुग़ल शासन जब अपने चरम पर था तब पूरी दुनिया के कम से कम एक चौथाई हिस्से पर मुगलों का राज़ था। अफ़रात पैसा, शाही शौक और रहन-सहन का हिसाब किताब ऐसा कि हम और आप आज की तारीख में सोच भी नहीं सकते। दिल्ली या हिंदुस्तान के जितने भी पुराने बने किले या कोई स्मारक हैं उनमें ज्यादातर मुग़ल शासन की ही देन है। 

इन्हीं बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम। जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्लम में रहती हैं। जहां रह कर अपनी ज़िंदगी काटने के लिए बेगम सुल्ताना बेगम को सरकार की तरफ़ से 6000 रुपए  मिलते हैं। 

अपनी खराब हालत के बारे में सुल्ताना बेगम ने सोनिया गांधी को भी लिखा था। तब सरकार की तरफ से सुल्ताना को 50000 रूपये कैश में मिले थे। रहने के लिए एक अपार्टमेंट में फ़्लैट भी मिला था। लेकिन गुंडों ने छीन लिया और सड़क पर ला कर खड़ा कर दिया। 


 


इसके बाद सुल्तान बेगम ने चाय की दुकान तक चलाई जिससे घर का खर्च चल सके। लेकिन वो भी बंद हो गई। कहती हैं, हम भीख भी नहीं मांग सकते। 

कहती हैं हमारे पति स्व. बेदर बख्त मुझसे कहा करते थे, "हम इज्ज़तदार राजशाही घराने से आते हैं, हम भीख नहीं मांग सकते"

और आज हालात ये हैं कि स्लम के एक 2 रूम के चॉल में रहने को मजबूर हैं सुल्ताना। तभी किसी ने कहा है 'जो खेल कोई ना खेले वो वक़्त खेल जाता है।' 

इस बर्बादी की इबारत दशकों पहले लिख दी गई थी। जब 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई थी तब बहादुर शाहज़फर के साथ मिलकर क्रांतिकारियों ने 60 के करीब अंग्रेज सिपाहियों को कैद कर लिया। जिन्हें बहादुरशाह ज़फर के महल में ही रखा गया था। बाद में जिन्हें मार दिया गया था। जिसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि बहादुरशाह ज़फर का इससे कोई संबंध नहीं था।

लेकिन अंग्रेज शासकों को कोई लेना देना नहीं था। उनको तो बस नेता को कैद करना था। जो कि उन्होंने किया। बहादुरशाह को कैद कर लिया गया। यहां से भेज दिया गया, 'रंगून'(तब बर्मा की राजधानी)। बाकी के बचे परिवार के लोग आज के पाकिस्तान वाले हिस्से में चले गए। कुछ लोग वर्तमान में पाकिस्तान वाले हिस्से में भागकर चले गए। कुछ इंडिया में ही कहीं छिप गए। 


 
सुल्ताना बेगम उन्हीं कुछ में से हैं जो कि इंडिया में ही रह गए। आज अगर सब कुछ ठीक-ठाक होता तो सुल्ताना बेगम दिल्ली के ज़फर महल में रह रही होतीं लेकिन इतिहास अपने हिस्से का खेल चुका था।

आज सुल्ताना कहती हैं, भारत सरकार ताज महल, लाल किला, शालीमार गार्डन जैसी जगहों से करोड़ों पैसे कमाती है, मुझे जीने भर का आसरा तो मिल ही सकता है। जिससे मैं अपनी बाकी की ज़िंदगी शांति और चैन से बिता सकूं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree