Home Omg Oh Teri Ki Nsg Portal Hacked By Pakistani Hackers And Abusive Message Against Pm Posted

पाकिस्तानी हैकर्स ने नेशनल सिक्योरिटी गार्ड(एनएसजी) की वेबसाइट हैक कर ली और आप कैशलेस हो रहे हैं!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Mon, 02 Jan 2017 01:16 PM IST
विज्ञापन
एनएसजी
एनएसजी - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

देश डिजिटल हो रहा है। कैशलेस हो रहा है। सबकुछ ऑनलाइन कर देना है। अच्छी बात है। लेकिन सिक्योरिटी का क्या? अभी तक तो सिर्फ ख़बरें आ रही थीं कि किसी का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया। किसी का ईमेल हैक कर लिया गया। यहां तक तो फिर भी राहत थी। अब लेटेस्ट जो खबर आई है। वो भी सुन लें हुज़ूर। 

रविवार को पाकिस्तान के कुछ हैकर्स ने एनएसजी की वेबसाइट हैक कर ली। एनएसजी का मतलब नेशनल सिक्योरिटी गार्ड। देश की सबसे तैयार एंटीटेररिज्म फ़ोर्स है। हैक करने के बाद इस पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ़ अनाप-सनाप चीज़ें लिखी गईं। और दूसरे आतंकी समूह के मेसेज भी डाल दिए गए। 

अब ये कब हैक हुआ नहीं पता। लेकिन रविवार को सुबह-सुबह इनको पता चला। जो एनएसजी के ऑफिसर का कहना था कि www.nsg.gov.in को फिर जल्दी से ब्लॉक कर दिया गया। जो कि अभी तक ब्लॉक ही है! 

हैकर्स ने अपना नाम 'अलोन इंजेक्टर' बताया। और जैसे-जैसे टेक्स्ट साईट पर डाले गए थे। उसमें ISI और पाकिस्तान के कुछ नारे थे जिससे ये अंदाजा लगाया गया कि ये पाकिस्तान बेस्ड टीम है। 

अब नेशनल इनफॉर्मेशन सेंटर है उन्हें ये बताया गया है। अब इसको ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है। अच्छा सबसे ख़ास बात। ये कोई पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार सरकारी वेबसाइट को हैक किया गया है। सरकारी डाटा के हिसाब से 2010-2015 के बीच तकरीबन 1500 वेबसाइट हैक हुई हैं। 


पिछले साल ही इंडियन रेलवे की वेबसाइट 'रेलनेट' को अल-क़ायदा ने हैक किया था। और उस पर कुछ मेसेज छोड़ा गया था और बताया गया था कि ये सिर्फ एक डिमोंसट्रेशन है।  

अब जब देशभर में कैश ट्रांजेक्शन को ऑनलाइन करने की बात की जा रही है। कैशलेस करने की बात हो रही है। और साइबर सिक्योरिटी की हालत इतनी खराब। तो आप अंदाज़ा लगा लीजिए। क्या कुछ हो सकता है।

डराने की कोशिश नहीं है। सिर्फ आपको बताने की कोशिश है। ताकि जब कभी आपके इलाके में एमपी, एमएलए आएं, प्रधानमंत्री पहुंचें तब आप भी सवाल करें। कैशलेस कर देना तो ठीक है। लेकिन सुरक्षा का क्या?  


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree