Home Omg Oh Teri Ki Oldest Cartoon Characters In The World Watching Them Everyone Spent Their Childhood

बचपन के वो कार्टून किरदार, जिनके बिना अधूरा था रविवार

Updated Mon, 02 Oct 2017 04:40 PM IST
विज्ञापन
Oldest Cartoon Characters in the World watching them Everyone spent their Childhood
विज्ञापन

विस्तार

एक वक्त था जब दूरदर्शन पर रविवार के दिन कार्टून आया करते थे। जिनके घरों में टीवी थी, उन घरों के बच्चों के लिए कार्टून का वह प्रोगाम दुनिया का सबसे बड़ा आकर्षण हुआ करता था। वहीं आज कार्टून चैनलों की भरमार है, जो 24 घंटे कार्टून फिल्में दिखाते हैं। फिल्मों की तरह ही कार्टून फिल्मों भी मूक बनती थी। बाद में उनमें आवाज दी गई। फिरकी ने यहां दुनिया भर के सबसे ज्यादा फेमस 10 कार्टून कैरेक्टर्स की लिस्ट बनाई है, जिसे देख आपको अपने बचपन की याद आ जाएगी। हमारे कमेंट्स बॉक्स में बताइए कि इनमें से कौन सा कैरेक्टर आपका फेवरिट है।

डैफी डक 1937 में पहली बार देखा गया था। उसकी फीमेल काउंटरपाट मेलिसा डक थी। डैफी डक को बग्ल बनी का कट्टर प्रतिद्वंदी था।



 
बग्स बनी पहली बार 1940 में आया था। यह एक खरगोश का कार्टून था जो हमेशा गाजर खाता रहता था। Leon Schlesinger ने इसे बनाया था और Mel Blanc ने इसे आवाज दी थी। 

 
विलियम हान्ना और जोसफ बारबरा ने 1940 में टॉम और जेरी को बनाया था। टॉम और जेरी सबसे ज्यादा पसंद किए गए कार्टून कैरेक्टर्स में से हैं। इन दोनों चूहे बिल्ली की भागम भाग देखकर अच्छे अच्छे पेट पकड़कर लोटपोट हो जाते हैं। 

 
पोपेये को पहले 1929 में एल्जी क्रिसलर सेगर ने बनाया। यह एक नाविक था। यह अपने पाइप के जरिये तैरता था और इसकी मोटी भुजाओं पर एंकर के टैटू बने थे। 

 
1969 में विलियम हान्ना और जोसफ बारबरा ने एक कार्टून सीरीज शुरू की थी जिसका मुख्य पात्र स्कूबी डू नाम का एक कुत्ता था। फ्रेड, वेल्मा, डैफ्नी और शैगी स्कूबी डू के साथी थे। 

 
विलियन हान्ना और जोसफ बारबरा ने फ्रेडरिक जोसफ फ्लिंटस्टोन को बनाया था। यह पहली बार 1960 में दिखा था। उसकी शादी विल्मा फ्लिंटस्टोन से हुई थी और उसकी एक बच्ची हुई, जिसका नाम पेबल्स था। फ्रेड ऐसी जगह रहता है जहां डायनासोर होते थे। फ्रेड ने भी एक पालतू डायनासोर पाल रखा था। 
 

बोंजो द डॉग हर उम्र के लोगों की पसंद था। 1922 में इसे जॉर्ज स्टडी ने बनाया था। इसका एक कान काला और एक सफेद था। शरीर पर काले रंग के स्पॉट्स थे। छोटी पूंच और बड़ी बड़ी आंखें।



 
डोनाल्ड डक का पूरा नाम Donald Fauntleroy Duck था। यह सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कार्टून कैरेक्टर्स में से एक था। डोनाल्ड डक 9 जून 1934 को पैदा हुआ था। इसका पहला कार्टून 'द वाइज लिटिल' हेन था।

मिक्की माउस सबसे पुराने कार्टून्स में से एक है। इसका जन्म 1928 में हुआ था। पहले इसका नाम मोर्टीमर माउस हुआ करता था लेकिन लेकिन बाद में वॉल्ट डिजनी की पत्नी लिलियन डिजनी ने इसका नाम मिक्की माउस रख दिया। गजब की बात यह है कि मिक्की माउस का पहला कार्टून डिस्ट्रीब्यूटर्स को पसंद नहीं आया था। मिक्की माउस भी मूक तरह से फिल्माया जाता था, लेकिन 1929 में यह पहली बार बोला था। तब इसे शुरू करने वाले वॉल्ट डिजनी ने ही इसे पहली आवाज दी थी। डायलॉग था- हॉट डॉग्स!

'फेलिक्स द कैट' मूक फिल्मों के दौर का सबसे शानदार कार्टून कैरेक्टर माना जाता है। 1919 में इसे कार्टूनिस्ट ओट्टो मेसमर और पैट ने बनाया था। काली बॉडी, बड़ी बड़ी आंखें, जादू वाला बैग और हंसने का अनोखा अंदाज इसकी पहचान हुआ करता था। पहली बार ये कैरेक्टर फेलिन फूली नाम की शॉर्ट फिल्म में आया था और इसके बाद इसे अखबारों में छापा गया।   

सोर्स- वंडर्सलिस्ट

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree