Home Omg Oh Teri Ki Omg Loyal Dog Who Fought Against Mughals

अपने मालिक की खातिर इस वफ़ादार कुत्ते ने रणभूमि में मारे थे 28 मुग़ल सैनिक

Updated Mon, 19 Sep 2016 11:47 AM IST
विज्ञापन
war-dogs-kill
war-dogs-kill
विज्ञापन

विस्तार

आपने ये तो सुना ही होगा या जानते होंगे कि जानवरों में सबसे ज्यादा वफ़ादार अगर कोई होता है तो वो है कुत्ता। कुत्ते बहुत ही वफ़ादार होते हैं और इतिहास में अनेक ऐसी घटनाएं हुई हैं, जो ये सिद्ध भी करती हैं। ऐसी ही एक घटना 1670 में भारत में घटी थी, जब एक कुत्ते ने रणभूमि में अपने मालिक के साथ लड़ते हुए 28 मुगल सैनिकों को मार डाला था। zpage451दरअसल यह बात है लोहारू रियासत की जब सन् 1671 में लोहारू रियासत पर 'ठाकुर मदन सिंह' का राज था। उनके दो बेटे 'महासिंह' व 'नौराबाजी' थे। महाराज का एक वफादार गुलाम था जिसका नाम 'बख्तावर सिंह' था। बख्तावर सिंह के पास एक कुत्ता था जिसे वो अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करता था। scythians_2सन् 1671 में ठाकुर मदन सिंह ने बादशाह औरंगजेब को राजस्व देने से इनकार कर दिया। जिससे नाराज होकर बादशाह औरंगजेब ने हिसार गवर्नर अलफू खान को लोहारू पर हमला करने के आदेश दिए। फिर शुरू हुआ एक भीषण युद्ध। इस जंग में दोनों ही तरफ से बहुत जन हानि हुई। ठाकुर मदन सिंह के दोनों पुत्र इस जंग में शहीद हो गए। पर गुलाम बख्तावर पूरी बहादुरी से मैदान में डटे रहे। LEADउनके साथ उनका वफादार कुत्ता भी युद्धभूमि में ही था। जैसे ही कोई मुगल सैनिक बख्तावर कि तलवार से जख्मी होकर निचे गिरता, कुत्ता उसकी गर्दन दबोचकर मार देता। इस तरह उसने 28 मुगल सैनिकों के प्राण लिए। कुत्ते को ऐसा करता देखकर एक साथ कई मुगल सैनिकों ने कुत्ते पर हमला किया। अंततः कई वार सहने के बाद वह वफादार कुत्ता वीरगति को प्राप्त हुआ। उसके कुछ देर बाद बख्तावर भी रणभूमि में बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ। हालांकि तब तक मुगल सैनिकों की पराजय तय हो चुकी थी और अंततः ठाकुर मदन सिंह के सामने अलफू खान को मैदान छोड़कर भागना पड़ा। american-indian-wars-Hयुद्ध के बाद ठाकुर मदन सिंह ने उस जगह गुम्बद का निर्माण कराया जहां कुत्ते की मौत हुई थी। इसी गुंबद से कुछ दूरी पर बख्तावर सिंह की पत्नी भी उनकी चिता पर सती हो गईं थी। वहां पर उनकी पत्नी की याद में रानी सती मंदिर बनवाया गया जो आज भी मौजूद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree