Home Omg Oh Teri Ki Omg Mp Opens Police Station For Animals In Indore For Cruelty Complaints

ऐसा थाना जहां जानवर भी कर सकते हैं फरियाद

Updated Thu, 12 Apr 2018 04:34 PM IST
विज्ञापन
Kitten
Kitten
विज्ञापन

विस्तार

अब बेजुबान पशुओं पर अत्याचार करने वाले बच नहीं पाएंगे। अब पशुओं को भी न्याय मिलेगा और हो सकता है कि पशुओं पर अत्याचार के मामले में अब कोई जेल भी जाए। वैसे ही जैसे अभी कुछ दिन पहले हिरण मारने के जुर्म में 'टाइगर भाईजान' जेल जाकर आए हैं। 

तो आप भी सतर्क हो जाइए कहीं ऐसा न हो कि आपको भी जेल की हवा खानी पड़े और जेल का पानी पीना पड़े। खैर, ज्यादा लंबी भूमिका नहीं बांधते और बताते हैं कि भारत में ऐसा कौन सा इलाका है, जहां आप बेजुबान को चोट पहुंचाने पर कानून की चपेट में आ सकते हैं। 
बता दें कि इंदौर में ऐसा पहला थाना खुल गया है। जहां पशु क्रूरता यानि जानवरों पर अत्याचार की शिकायत आप बकायदा पुलिस में कर सकते हैं। पुलिस देखेगी की भारतीय दंड संहिता यानि IPC की कौन सी धारा के तहत आप आरोपी हो सकते हैं और फिर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। 

अगर आप इंदौर में रहते हैं तो सावधान हो जाइए। यहां थाना के इंचार्ज ने बताया कि अभी तक उनके पास कई शिकायतें आ चुकी हैं। इनमें ज्यादातर गायों और कुत्तों पर अत्याचार की है।
दरअसल, मध्यप्रदेश पुलिस को अक्सर शिक़ायत मिलती थी कि बेजुबान पशुओं पर जुल्म हो रहा है। कई बार तो लोग इन बेजुबानों को डंडे, चाकू से मारने के अलावा उन पर एसिड तक फेंक देते थे। इस पर इंदौर पुलिस ने पशु प्रेमियों के साथ मिलकर इस पशु थाने की शुरूआत की है।

अब यहां पुलिस ने बीमार-ज़ख्मी पशुओं के बारे में तत्काल कार्रवाई करने के लिए एक विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। इस नंबर पर फोटो समेत घटनास्थल की डिटेल भी पुलिस को व्हाट्सऐप की जा सकती हैं। वहीं, पुलिस को उम्मीद है कि उनके इस प्रयास से पशुओं की अवैध ट्रैफिकिंग को रोकने में ख़ासी मदद मिलेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree