Home Omg Oh Teri Ki Passenger Says He Was Manhandled And Offloaded After A Complaint Of Mosquitoes In Flight

यात्री बोला- प्लेन में मच्छर हैं उन्हें भगाओ, क्रू ने उसे ही 'भगा' दिया

टीम फिरकी/नई दिल्ली Updated Wed, 11 Apr 2018 09:34 AM IST
विज्ञापन
Indigo, Mosquito, Plane
Indigo, Mosquito, Plane
विज्ञापन

विस्तार

मच्छर दुनिया का वो जीव है जो कहीं भी पाया जा सकता है। घर में, ऑफिस में, सड़क पर या गली में। आप बस में हों या भीड़ भरे ऑटो में... हो सकता है कि आपने कभी न कभी मच्छर का सामना किया हो। लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जो कि खासतौर पर मच्छरों के लिए वर्जित हैं। जैसे प्लेन या फाइव स्टार होटल, लेकिन ठहरिये अब यहां भी मच्छरों का हमला हो चुका है। 

अब आसमान भी मच्छरों से सुरक्षित नहीं रह गया है। और सबसे दुखद बात तो ये है कि इंसान इस मामले में सहयोग दे रहा है। आप भी हैरान हो रहे होंगे कि ये हम क्या कह रहे हैं तो आगे की स्लाइड में पढ़िए पूरा मामला। 
दरअसल, घटना लखनऊ की है। यहां प्लेन में सवार एक यात्री ने क्रू से मच्छरों के होने की शिकायत की। यात्री का आरोप है कि शिकायत के बाद उसके साथ क्रू ने बदतमीजी की  उसे (कॉलर पकड़ के) फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया। 

तो अब आप समझे कि हम क्यों कह रहे थे कि आसमान में मच्छरों के पनपने में कुछ इंसानों का हाथ है। दरअसल, होना तो ये चाहिए था कि शिकायत पर गौर करते हुए मच्छरों को मारने का अभियान चलाया जाता लेकिन हुआ उल्टा, पीड़ित को ही फ्लाइट से बाहर निकाल दिया गया। 

डॉक्टर साहब ने मीडिया को बताया, 'उन्होंने मेरी कॉलर पकड़ी और गैलरी तक घसीटते हुए ले गए। उनके कुछ स्टाफ को यह कहते हुए सुना कि अगर तुम्हें मच्छरों से परेशानी है तो भारत छोड़कर क्यों नहीं चले जाते? उन्होंने मुझे प्लेन से नीचे उतार दिया। साथ ही सीनियर क्रू ने धमकियां भी दीं।''
ये जनाब कोई आम आदमी नहीं हैं, ये तो आप अब तक समझ ही गए होंगे। क्योंकि आम आदमी के लिए अभी टिकट प्लान नहीं आए हैं। ये एक डॉक्टर हैं और डॉक्टर साहब का ये भी आरोप है कि उनसे बदतमीजी के अलावा जबरदस्ती भी की गई। 
 

वहीं, इस पूरे मामले के बीच एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक दूसरी एयरलाइन्स के यात्री मच्छर मारते नजर आ रहे हैं। हालांकि हम स्पष्ट कर दें कि इस वीडियो का उपर डॉक्टर साहब वाले मामले से कोई संबंध नहीं है। क्योंकि दोनों मामले अलग-अलग फ्लाइ्ट्स के हैं। 
 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree