Home Omg Oh Teri Ki Penalty For Liquor Consumption Is A Coconut In A Village Of Chattisgarh

इस गांव में शराब पीने और बनाने का जुर्माना 'एक नारियल'

Updated Sat, 23 Sep 2017 12:34 PM IST
विज्ञापन
penalty for liquor consumption is a coconut in a village of Chattisgarh
विज्ञापन

विस्तार

आजकल शराब पीना आम हो गया है। पार्टी करनी हो या ट्रिप पर निकलना हो साथ में जरूरी सामान की तरह लोग बोतल भी रखकर ले जाते हैं। हालांकि खुले में शराब पीने और बनाने पर कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है और जुर्माना अलग भुगतना पड़ता है। शराब से संबंधित कोई भी जुर्माना अमूमन पैसों के रूप में दिया जाता है, लेकिन एक गांव ऐसा भी है जहां शराब पीने या बनाने का जुर्माना सिर्फ एक नारियल है।

यह गांव छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा में है। जुर्माने में नारियल देने के पीछे एक परंपरा चली आ रही है। हर एक शख्स, जो ये गलती करता है उसे एक नारियल देना ही पड़ता है। इसके लिए बकायदा पंचायत बैठायी जाती है।

इस जुर्माने के बारे में पंचायत का कहना है कि जुर्माने के रूप में नारियल देना भले ही आसान लगता हो लेकिन इसके पीछे सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा करने का मसला है। एक बार नारियल देने के बाद अगर कोई व्यक्ति दोबारा इस जुर्म को दोहराता है तो उसकी शिकायत पुलिस में की जाएगी।

दरअसल इस मामले पर गांव के सरपंच शनिचरण मिंज का कहना है कि 'गांव में चावल की बनी शराब काफी प्रचलित है। लोग सुबह से ही इसको पीना शुरू कर देते हैं। इतना ही नहीं, अब तो गांव के युवक और बच्चे भी शराबी बन गए हैं। जुर्माने के एवज में नारियल देना काफी अटपटा लग सकता है लेकिन इसके पीछे जगहंसाई का भाव छिपा है।' 

लोगों में यह आदत इसलिए पनपी क्योंकि उस गांव में मनोरंजन का साधन नहीं है। इसलिए लोग मनोरंजन के नाम पर शराब पीते हैं और बातें करते हैं।

सरपंच का कहना है कि यहां एक समुदाय में महुआ, कच्ची शराब पीना उनकी परंपरा का हिस्सा बन गया है। सरपंच के समझाने पर गांव वालों ने रक्षाबंधन के दिन शपथ ली कि वह शराब को बैन करने का उपहार गांव की महिलाओं को देंगे। इसके बाद नारियल को शुभ मानते हुए शराब के बदले उसी का जुर्माना लगाया गया।
toi


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree