Home Omg Oh Teri Ki People Attending A Wedding In Ahmedabad Got Sikh Because Of Decorative Lights

एक शादी में 100 लोग बीमार हो गए! लेकिन इसकी वजह खाना नहीं था

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 27 Feb 2017 04:19 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


पिछले दिनों अहमदाबाद की पी एंड टी कॉलोनी में मेहंदी का फंक्शन हो रहा था। अगले दिन शादी थी। लेकिन दुल्हन सहित करीब 100 लोग बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल का रुख करना पड़ा।

इनके बीमार होने की वजह पार्टी का खाना नहीं था बल्कि सजावट के लिए प्रयोग में लाई गई लाइट्स थीं। जी हां आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं। यहां पर सजावट के लिए जो हैलोजन और हीलियम लाइट्स लगी हुई थीं जिनकी वजह से लोगों को भयानक एलर्जी हो गई।
 
इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है। डेकोरेटर का कहना है कि पांच साल के अपने बिज़नेस में उन्होंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। स्थानीय पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार रात करीब 02:30 बजे तक अकरम कादर सैयद और सबिया मुनीरखान पठान की मेहंदी का कार्यक्रम था। सबिया जब शनिवार सुबह सोकर उठीं तो उन्होंने देखा कि उनकी आंख में बेहद जलन हो रही है।

उन्हें लगा कि ये थकावट की वजह से है लेकिन बाद में पता चला कि उनको शादी की लाइट्स से एलर्जी हो गई है। सबिया के साथ-साथ कई दूसरे मेहमान भी आंखों में तकलीफ़ की बात कहने लगे। उसी मुहल्ले में रहने वाली आसिया ने बताया कि कई लोगों को रात में ही ये समस्या शुरू हो गई थी लेकिन सब नाचने गाने में इतने मशगूल थे कि किसी ने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया। जब वो सुबह सोकर उठीं तो उनकी आंखें बिल्कुल लाल थीं और उनसे पानी बह रहा था।
 

शाह-ए-आलम के सरकारी अस्पताल में 90 लोगों का इलाज किया गया। वहीं 9 अन्य लोगों को प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी मरीज़ों को एंटी एलर्जिक इंजेक्शन और आई ड्रॉप्स दिए गए। साथ ही आगे आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए डॉक्टरों की एक टीम मौजूद है।

मरीज़ों का इलाज करने वाले डॉक्टर ने कहा कि सभी मरीज़ हमारे पास काफ़ी बुरी हालत में आए थे। सभी टॉक्सिक गैसों की चपेट में आने से बीमार हुए थे। शादी की लाइटों में मर्करी और सोडियम जैसी हानिकारक गैसें थीं जिनके संपर्क में आने से लोगों की आंखों में एलर्जी हो गई।

शायद कुछ लाइट्स फूट गई होंगी जिनसे ये हानिकारक गैसें लीक हुई होंगी। वहीं डेकोरेटर मुनाफ शेख़ को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने तुरंत ही सारी लाइट्स उतार लीं। उन्होंने यही कहा कि पांच साल में पहली बार उन्हें ऐसा कुछ देखने को मिला है और वो अपनी झालरों की जांच ज़रूर करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree