Home Omg Oh Teri Ki People Of This Area Suffering From This Dangerous Kind Of Sleeping Disorder

इस गांव में चलते-चलते सो जाते हैं लोग, हफ्तों तक नहीं टूटती नींद

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Thu, 12 Apr 2018 02:54 PM IST
विज्ञापन
Sleeping
Sleeping
विज्ञापन

विस्तार

धरती पर शायद ही कोई होगा जो आपसे कहेगा कि उसे सोना पसंद नहीं है। दुनिया में सोने वालों की अलग-अलग कैटेगरी है, कोई सोने से पहले तमाम नुस्खे अपनाता है, नहा-धोकर, क्रीम पाउडर लगाकर बिस्तर पर पहुंचते हैं। कई लोग बिस्तर पर घंटों सांप की तरह लोटते हैं तब जाकर उनको नींद आती है। तो कुछ लोग बिस्तर पर आने से पहले ही नींद का मूड बना लेते हैं, तकिया पर सिर रखते ही नींद के आगोश में आ जाते हैं। लेकिन इसी पृथ्वी लोक पर कुछ लोग ऐसे हैं जो चलते-चलते सो जाते हैं। मतलब उन्हें कभी भी और कहीं भी नींद आ जाती है। सड़क पर, दफ्तर में, मैदान में, ऐसी कौन सी जगह है और ये लोग कौन हैं, आइए बताते हैं। 

यह जगह है कजाकिस्तान, यहां एक छोटा सा गांव है कलाची। पिछले कुछ सालों से यहां के लोग एक अलग ही तरह की समस्या से पीड़ित हैं। यहां लोग कभी भी सो जाते हैं, सो जाने में समस्या नहीं है लेकिन परेशानी इस बात की है कि नींद कहीं भी और कभी भी आ जाती है। और एक बार सोए तो कब उठेंगे इसका ठिकाना नहीं है। कई बार तो लोग हफ्तों तक सोते ही रह जाते हैं। गांव के लोगों के साथ साथ वैज्ञानिक भी परेशान हैं कि आखिर यह बला क्या है। 

वक्त-बेवक्त नींद आने की परेशानी के पीछे वैज्ञानिकों ने लंबा चौड़ा शोध किया। 810 लोगों की आबादी वाले इस गांव में लगभग 200 लोग इस गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। कुछ केस ऐसे भी हुए हैं, जहां लोग नींद में ही परलोक सिधार गए हैं। कई परीक्षणों के बाद सामने आया कि इलाके में कार्बन मोनो ऑक्साइड और हाइड्रो कार्बन का स्तर ज्यादा है। जिस वजह से लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है, इसी कारण लोग रहस्यमयी नींद के शिकार हो रहे हैं। लेकिन ऐसे में सवाल आया कि अगर यह कारण है तो इसका असर गांव के सभी लोगों पर क्यों नहीं है, सिर्फ कुछ ही लोग इससे ग्रसित क्यों? 

पहला कारण पूरी तरह से मान्य नहीं होने के बाद वैज्ञानिकों को फिर से सिर खपाना पड़ा। शोधकर्ताओं का तर्क है कि यहां बंद पड़े यूरेनियम की खादानों से अत्यधिक मात्रा में कार्बन मोनो ऑक्साइड निकल रही है। लेकिन सवाल वही कि अन्य लोगों और जानवरों पर इसका असर क्यों नहीं।

8 सालों से यह परेशानी गांव वालों के साथ साथ कजाकिस्तान के वैज्ञानिकों को भी परेशान कर रही है। फिलहाल, गांव के लोगों को वहां से निकाल लिया गया है और दूसरी जगह रहने का प्रबंध कर दिया गया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree