कैमरा पकड़ने वाला हर शख्स फोटोग्राफर नहीं हो सकता क्योंकि बेहतरीन तस्वीरें निकालना एक कला और इसमे उस्ताद बनने के लिए आपको सब्र का दामन थामना जरूरी है। हालांकि एक शानदार फोटो क्लिक करने के लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है आपका नजरिया, जो आपकी तस्वीरों को दूसरों से अलग बनाता है। ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इंटरनेट पर वायरल हो रही है इस तस्वीर ने सोशल मीडिया यूजर्स को चारों खाने चित्त कर रखा है। वैसे तस्वीर देखकर आप भी अपना सिर खुजाने लगेंगे क्योंकि ये तस्वीर सच्ची है या फिर फोटोशॉप्ड। फिलहाल इस पर बहस जारी है।
ये देखिए वीडियो...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फोटो तुर्की के मशहूर Gulek Castle की एक चट्टान पर खींची गई है! तस्वीर में आप देख सकते है कि एक महिला शख्स का हाथ थामे खड़ी है और बंदा चट्टान के छोर पर ऐसे लटका है मानो उसे ग्रेविटी का डर ही ना हो।
इस तस्वीर को ट्विटर यूजर @sredits ने शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा कि ऐसा करने से आपको क्या रोकता है? खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 5 हजार से अधिक लाइक्स और 297 री-ट्वीट मिल चुके हैं। अब मुद्दा वायरल है तो लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन देने शुरू कर दिया ...
आगे पढ़ें
इस तस्वीर ने छुड़ाए लोगों के पसीने, आप ही पहचानिए ये फोटोशॉप का कमाल है या कैमरे की ट्रिक