Home Omg Oh Teri Ki Popular Myths About Fitness And Exercise

एक्सरसाइज से संबंधित ये झूठी बातें अब तक हमें बेवकूफ बनाती आई हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 05 Mar 2017 02:12 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


आज कल लोगों की जीवनचर्या कुछ इस तरह बदल गई है कि शहर का लगभग हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान है। लोग वैसे तो अपनी ज़िंदगी में बस दौड़ ही रहे हैं लेकिन उनके पास कसरत करने का समय नहीं है। लोग मोटापे से काफ़ी परेशान हैं। लेकिन समय कम होने की वजह से लोग शॉर्ट कट अपनाना पसंद करते हैं।

फ़िटनेस को लेकर लोगों के बीच बहुत सारी ऐसी बातें चली आ रही हैं जो असल में झूठ हैं। आज हम उन्हीं बातों का पर्दाफ़ाश करने वाले हैं...
 

ऐसा माना जाता है कि कसरत करने के बाद मांसपेशियों में जितना अधिक दर्द होता है उतना फ़ाएदा शरीर को मिलता है। यानी आपकी कसरत उतनी ही असरदार होती है।

असल में ये बिल्कुल झूठ है। मांसपेशियों में माइक्रो ट्रॉमा की वजह से दर्द होता है। अगर ये बढ़ जाए तो शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है।
 

ऐसा कहा जाता है कि अगर कसरत करते समय आपके शरीर में दर्द शुरू हो जाए तो स्ट्रेचिंग कर लेनी चाहिए।

ये भी बिल्कुल झूठ है क्योंकि स्ट्रेचिंग मांसपेशियों को रिलैक्स करने में मदद करती है। इससे दर्द कम नहीं होता।

 
आप ये भी सुनते होंगे कि आप जितने अधिक समय तक वर्कआउट करेंगे, उसका असर उतनी ज़्यादा देर तक बना रहेगा।

इस बात में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि कसरत में समय का सबसे महत्त्वपूर्ण किरदार होता है।

 
एक झूठ ये भी चला आ रहा है कि अगर महिलाएं ज़्यादा वज़न उठाती हैं तो इससे उनका शरीर बड़ा दिखने लगता है।

जबकि सच तो ये है कि ज़्यादा वज़न उठाने से महिलाओं का शरीर पतला ही होता है।

 
अक्सर लोग ये सोचते हैं कि अगर वो जिम जा रहे हैं तो वो कुछ भी खा सकते हैं क्योंकि रोज़ कसरत करने से खाने का शरीर पर कोई ख़ास असर नहीं पड़ता।

लेकिन सच तो ये है पतले होने के लिए या फ़िट रहने के लिए आपको 75% खाने पर निर्भर होना होता है और केवल 25% असर कसरत का पड़ता है।

 
कुछ लोग कसरत में अपने दोस्त को कॉपी करने लगते हैं और सोचते हैं कि वही रुटीन उनके लिए भी सही है।

जबकि हर व्यक्ति को अलग-अलग तरह के वर्क आउट रुटीन की ज़रुरत होती है। दूसरे को कॉपी करने से आपका नुक्सान भी हो सकता है।

 
कसरत करने से पूरे शरीर का फैट कम हो जाता है।

जबकि सच तो ये हैं कि ऐसा भी हो सकता है कि लगातार कसरत करने के बावजूद आपके शरीर के कई हिस्सों का फैट कम न हो पाए। आपका वज़न तो कम होगा लेकिन फैट बर्न करने में काफ़ी समय लगता है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree