Home Omg Oh Teri Ki Price Of One Samosa At Goa Airport Will Amaze You

गोवा एयरपोर्ट पर समोसे के दाम ने पिज्जा को भी किया फेल, बिल देखकर भूख मर जाएगी

टीम डिजिटल, फिरकी Updated Thu, 16 Aug 2018 05:15 PM IST
विज्ञापन
Goa Airport
Goa Airport
विज्ञापन

विस्तार

करारे क्रिस्पी और चटपटे समोसे, एक ऐसा व्यंजन जो बड़ी आसानी से हर जगह उपलब्ध। ज्यादा महंगा भी नहीं। बस थोड़ी सी हरी धनिये और मिर्ची की चटनी और समोसा मुंह में गप्प... उत्तर भारत के नौकरीपेशा लोगों की फेवरेट ऑफिस पार्टी डिश... किसी ने नए जूते लिए तो भई समोसे मंगा लो, नई बाइक ली तो समोसे मंगा लो... आज हैंडसम लग रहा है भाई तो समोसे मंगा लो। मतलब कोई भी बहाना समोसे पर फिट... और शायद इसी लिए ये है हर जगह हिट! 

जगह कोई भी हो समोसा खाने में किसी को परहेज नहीं होता है। एयरपोर्ट हो या चुन्नु चाय वाले की दुकान, समोसा देखकर खाने पीने के शौकीन इंसान की जीभ लपलपाने लगती है। कितना भी पेट भरा हो, एक तिकोना समोसा तो एडजस्ट किया ही जा सकता है। इसके प्रति आकर्षण का एक बड़ा कारण ये भी है कि यह सब जगह उपलब्ध और सस्ता होता है। लेकिन गोवा एयरपोर्ट वालों ने तो हद कर दी, इसे इतना महंगा कर दिया कि बिल देखकर पिज्जा वाले भी शर्मा जाएं। 

एक रेड्डिट यूजर ने गोवा एयरपोर्ट पर खरीदे गए समोसे के बिल को लोगों के साथ साझा किया तो समोसा प्रेमियों को गहरा आघात पहुंच गया। समोसा लवर्स एसोसिएशन तो इसके विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां शुरू कर रही है, यहां तक कि इतने महंगे समोसे के खिलाफ कड़ी निंदा वाला भाषण भी लिख लिया गया है। 

सबसे खराब बात ये है कि जिस समोसे की तस्वीर बिल के साथ लगाई गई है। उस समोसे में न तो क्रिस्पीपन नजर आ रहा है और न ही स्वाद वाली बात नजर आ रही है। दुख इस बात का है कि चटनी भी चंद बूंद दी गई है। पहले आप समोसे का बिल देखिए, शायद आप एक समोसे प्रेमी का दर्द समझ पाएं। 

 
Rs. 90 per Samosa at Goa Airport (GST extra) from r/india



बिल के मुताबिक एक समोसे का दाम है 90 रुपये, अभी चौंकिए मत... क्योंकि टैक्स लगाए जाना अभी बाकी है। टैक्स लगने के बाद दो समोसे के दाम हुए 212 रुपये। बिल की फोटो शेयर करने के बाद लोगों ने इसकी खिचाई करनी शुरू कर दी। ग्राहकों का कहना है कि डोमिनॉज के वेज सिंगल पिज्जा से भी महंगा है दो समोसे चटनी के साथ खाने। 



 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree