Home Omg Oh Teri Ki Self Proclaimed God Woman Goes For Wedding Function During Firing Kills One

साध्वी जी ब्याह में बुलाई गईं लेकिन ये निकलीं बंदूकों की शौक़ीन, कर दिया ब्याह का सत्या नाश

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 16 Nov 2016 12:45 PM IST
विज्ञापन
साध्वी देवी
साध्वी देवी - फोटो : NDTV
विज्ञापन

विस्तार

हरियाणा में एक जगह है करनाल। मंगलवार को वहां एक शादी थी। शादी में नाच-गाना डीजे सब था। इसके बाद हरियाणा में एक बीमारी ये भी है कि वहां किसी को भी तुरंत लोग बाबा और माता जी बना देते हैं। ऐसा मैं अपने एक्सपीरियंस से नहीं लेकिन हरियाणा के दोस्तों की जुबान से सुनी बात कह रहा हूं। तो शादी में भी एक साध्वी जी को बुलाया गया। माता जी आइए वर-वधु को आशीर्वाद दीजिए। जीवन सुखी हो। बहुत अच्छे! 

लेकिन यहां के बाद हो गया झोल। साध्वी जी निकलीं शौक़ीन। और शौक़ीन ऐसी-वैसी नहीं। बंदूकों की। यहां अभी अपने गार्ड लोगों के साथ आईं थीं। ढेर सारे। एकदम सजी-धजी। भगवा कपड़े से लेकर ऊपर से नीचे तक सोने से लदी। ये भी ठीक। अपने-अपने शौक। लेकिन जब शादी में पहुंची तो उन्होंने यहां भी फायरिंग शुरू कर दिया। अपने प्राइवेट गार्ड्स के साथ।  अब बंदूक खरीद लेने और चलाने में बहुत अंतर है।  सब के बस की बात नहीं होती।  

बस फिर क्या। गोली चली तो सही। लेकिन जगह गलत। लग गई गोली जा कर लड़के की चाची को। जिनकी मौत हो गई। अब साधू माता के साथ उनके 10-12 लमपट भी आए हुए थे। वो लोग भी फायरिंग कर रहे थे। जिसमें 3-4 लोग घायल भी हो गए। अब बताओ। ऐसे-ऐसे लोग बाबा बने घूम रहे हैं।  

बाद में पब्लिक बता रही थी कि फायरिंग जो है वो भीड़ के तरफ ही किया गया था। इसका क्या मतलब निकाला जाए? कि देवी जी ने टारगेट ले कर फायर किया था? वो देवी जी के भगवान ही जानें। मुद्दे की बात इतनी है कि इसके तुरंत बाद स्वघोषित देवी जी वहां से अंतरध्यान हो गईं। समझ रहे हैं न! बस, पुलिस फरारियों की तलाश में है। पकड़े जाएं तो पता भी चले पूरा चक्कर क्या था।

बाय दी वे, साध्वी जी का नाम देवी ठाकुर है।और इलाका खट्टर साहब का विधान सभा क्षेत्र है। मुख्यमंत्री जी का। उम्मीद है मामला जल्द ही सलट लिया जाएगा। 

Firkee.in साधू बाबाओं से शिकायत नहीं, लेकिन ढोंगियों से है! 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree