Home Omg Oh Teri Ki Shooter Vijay Kumar Who Won An Olympic Silver Is Looking For A Job

ओलंपिक में मेडल जीत देश का नाम किया रोशन, आज नौकरी के लिए मोहताज!

Updated Fri, 08 Sep 2017 11:53 AM IST
विज्ञापन
Shooter Vijay Kumar Who Won An Olympic Silver Is Looking For A Job
विज्ञापन

विस्तार

जब कोई खिलाड़ी मेडल जीतता है तो पूरे देश के लिए गर्व की बात होती है। कई दिनों तक उस खिलाड़ी की गूंज सोशल मीडिया, अखबारों और न्यूज चैनल पर दिन रात होती है। ओलंपिक में मेडल ले आना छोटी बात नहीं है, शायद इसलिए ये खिलाड़ी देश के नाम एक मेडल जीत कर सुर्खियों में आ जाते हैं। लेकिन देश के लिए मेडल लाने वाले खिलाड़ी आज भी सड़क पर सामान बेचकर घर चला रहे हैं। 

2012 में ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले शूटर विजय कुमार इन दिनों नौकरी की तलाश में हैं। मीडिया से बातचीत में विजय ने कई चीजों का खुलासा किया है। हालांकि ओलंपिक में पदक जीत चुके कई खिलाड़ियों के बारे में ऐसी खबरे आ चुकी हैं जो काफी हैरान वाली हैं। पिछले महीने ही खबर आई थी कि ओलंपिक में पदक जीतने वाला खिलाड़ी राजस्थान में गोल-गप्पे बेचने को मजबूर हैं। 
 
मीडिया से बातचीत में विजय ने कहा कि 'फरवरी में भारतीय सेना के साथ उनका कमीशन खत्म हो गया है। यहां तक कि ट्रेनिंग का खर्चा उन्हें खुद उठाना पड़ रहा है और इसमें काफी पैसा खर्च होता है। उन्होंने कहा, मैं फरीदाबाद शिफ्ट हो गया हूं, ताकि शूटिंग सेंटर के करीब रह सकूं। अगर हरियाणा सरकार मुझे नौकरी दे तो मैं खुशी-खुशी उनका प्रतिनिधित्व भी करूंगा। विजय को आर्मी से बिना किसी सपोर्ट के प्रैक्टिस करने के लिए हर दिन 15 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। उन्हें जितनी पेंशन मिलती है, उसमें तो घर चलाना भी मुश्किल होता है।  

 
indiatimes





 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree