Home Omg Oh Teri Ki Spanish Potato Farmer Looks Like Us President Donald Trump Viral News

इंटरनेट सनसनी ट्रंप की डुप्लिकेट महिला की फोटो वायरल, फावड़ा लिए खड़ी है आलू के खेत में  

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: गौरव शुक्ला Updated Tue, 18 Dec 2018 07:43 PM IST
विज्ञापन
Spanish Potato Farmer Looks like us President Donald Trump, Viral News
- फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर एक महिला की फोटो वायरल हो रही है। डोनाल्ड ट्रम्प जैसी दिखने वाली महिला की फोटो  वायरल हो गई है। कंधे पर फावड़ा रखे हुए खेतों में खड़ी एक महिला हुबहू  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिख रही है। आपको बताते हैं इंटरनेट में धमाल मचा रही ट्रंप की डुप्लिकेट फोटो कहां से और कैसे आई। 

दरअसल, नार्थ वेस्ट स्पेन में एक फोटो पत्रकार पाउला वास्क्यूज ने कुछ दिन पहले आए तूफान के बाद रिपोर्टिंग के लिए ग्रामीण क्षेत्र Cabana de Bergantiños का दौरा किया। वास्क्यूज ने स्पेनिश भाषा के प्रकाशन फेरो डी विगो को बताया कि डोलोरस कुछ गोभी लेने के लिए अपने खेत में जा रही थीं। तभी मैंने थोड़ी देर के लिए उनसे बात की और उसी दौरान फोटो ली।

एंटिलो पेशे से किसान हैं। पत्रकार पाउला वास्क्यूज ने एंटिलो से एक फार्मिंग आर्टिकल पर रिसर्च के सिलसिले में काफी चर्चा की और उनकी फोटो ली और अपने इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर की। वास्क्यूज को ये तस्वीर बहुत अच्छी लगी और उन्होंने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इस तस्वीर को पोस्ट करते वक्त वास्क्यूज ने ये बात नोटिस नहीं की कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की तरह दिखती हैं, लेकिन बाकी लोगों ने इस बात पर ध्यान दिया और तस्वीर वायरल हो गई। इस तस्वीर को हजारों से अधिक बार लाइक किया गया और कई बार रिट्वीट किया गया।

हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, एंटिलो की शादी को 40 साल हो गए, वे तब से उसी गांव में रह रही हैं। उनके पास अपना कंप्यूटर या फोन नहीं है, लेकिन इत्तेफाक की बात है कि वह इंटरनेट सेलिब्रिटी बनी हुई हैं। एंटीलो (Antelo) की तस्वीर को ट्विटर पर #SenoraTrump (senora यानी श्रीमती/महोदया) हैशटैग के साथ जमकर शेयर किया जा रहा है, जिसके बाद एंटिलो का कई अखबारों ने इंटरव्यू भी किया है। वायरल तस्वीर पर एंटिलो ने कहा, मेरी फोटो ने बहुत दूर-दूर तक का सफर तय किय है। एंटीलो ने वायरल तस्वीर पर कहा, ऐसा मेरे बालों के रंग की वजह से हुआ।



 

स्पेनिश न्यूज पेपर से एंटिलो ने कहा, मैं ऑनलाइन चीजों पर तब ध्यान देती हूं, जब मेरी बेटी मुझे कुछ दिखाती है। लेकिन पर्सनली मुझे फोन या कंप्यूटर खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है। सभी कहते हैं कि मैं इस तस्वीर की वजह से फेमस हो रही हूं, लेकिन ये मेरी समझ से परे है।

एंटीलो की बेटी अना, इंटरनेट कॉन्सेप्ट से अच्छी तरह रूबरू हैं। वे अपनी मां को इंटरनेट पर फेमस होने का मजा ले रही हैं। अना ने  मजाक में कहा कि इमेजिन कीजिए अगर हम डोनाल्ड ट्रंप के परिवार में होते तो! एंटिलो Cabana के Nantón में आलू की खेती करती हैं। वर्तमान में मौसम की तबदीलियों से सूखे और आंधियों ने उनके काम को काफी मुश्किलें आ रही हैं। 

एंटिलो का कहना है कि मेरी ये तस्वीर दूर-दूर तक जा रही है। इसका कारण मुझे मेरे बालों का रंग लग रहा है। अब एंटेलो के आस-पास रहने वाले बहुत से लोग उन्हें डोनाल्ड ट्रम्प के नाम से बुला रहे हैं। जबकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धूल की वजह से ही तस्वीर में उनका चेहरा संतरी रंग का सा लग रहा है, जिस वजह से उनकी तुलना ट्रंप से की जा रही है।

आपको बता दें कि एंटिलो स्पेनिश हैं और गैलिसियन समुदाय से आती हैं। ये समुदाय सैकड़ों सालों से स्वतंत्रता आंदोलनों का हिस्सा रहा है। बता दें कि ट्रंप स्पेन में अलोकप्रिय हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स एंटिलो और ट्रंप की तस्वीरें साझा कर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree