Home Omg Oh Teri Ki Tea Vendors Ruling Different Parts Of Our Life And Doing Something Amazing

और एक बार फिर से एक चायवाला ही बना राज्य का मुख्यमंत्री

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 07 Dec 2016 12:06 PM IST
विज्ञापन
चायवाला
चायवाला - फोटो : source
विज्ञापन

विस्तार

साल 2014। जगह दिल्ली। मौक़ा, लोकसभा चुनाव का। दिल्ली की सल्तनत पूरे एक दशक के बाद बदलने वाली थी। हिंदुस्तान को नया प्रधानमंत्री मिल गया था। जिसे खुद को प्रधान सेवक कहना ज्यादा पसंद है। नरेंद्र मोदी। तीन बार गुज़रात के मुख्यमंत्री और अबकी दिल्ली की गद्दी। कट टू इलेक्शन कैंपेन। चुनाव प्रचार में सबसे बड़ी पहचान, बचपन में एक चाय बेचने वाला।  लोगों को नई बात मिल गई थी। चाय बेचने वाला बनेगा देश का प्रधानमंत्री। चुनाव को नई दिशा मिल गई थी। जगह-जगह मंच सजे और उस मंच का नाम होता 'चाय पर चर्चा'। 

 


साल 2016। जगह पाकिस्तान। मौक़ा एक चाय के ठेले पर बैठे कुछ लोग और सामने चाय बनाता एक लड़का। चाय खौल चुकी है। अब उसे बस कप में डालने की तैयारी है। हाथ में चाय का बर्तन पकड़े नीचे छन्नी से चाय छानता है। तभी उसकी एक तस्वीर कैमरे में कैद। बिना उसे भनक तक लगे। तस्वीर इन्स्टाग्राम पर आती है। और चायवाला रातों-रात स्टार। मॉडलिंग से लेकर म्युज़िक वीडियो तक के कॉन्ट्रैक्ट। 


साल वही। 2016। महीना दिसंबर। तारीख 6 दिसंबर। चेन्नई को एक बड़ा शॉक। अम्मा नहीं रहीं। यो कहें पूरे तामिलनाडु को एक बड़ा झटका। तामिलनाडु के गांव से लेकर शहर तक हर कोई रो रहा था। चेन्नई स्थिर। लेकिन वहां भी एक चमत्कार हो चुका था। तामिलनाडु को इसका नया मुख्यमंत्री मिल गया था। 

नाम ओ। पनीरसेल्वम। अम्मा के सबसे विश्वास पात्र। पैदाईस तामिलनाडु की। पन्नीरसेल्वम का करियर भी चाय ठेले से ही शुरू हुआ था। इकोनॉमिक्स  की पढ़ाई करते थे। बीच में ही छोड़ना पड़ गया। इसके बाद चाय का ठेला चलाया। बाद में एक दोस्त ने कहा तुम पॉलिटिक्स में आओ। धीरे-धीरे कदम बढ़ाया। और अब तामिलनाडु के मुख्यमंत्री। उस राज्य का मुख्यमंत्री जहां के युवा सबसे ज्यादा हायर स्टडीज में जाते हैं। इससे पहले भी दो बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठ चुके। लेकिन अम्मा की अगुवाई में। इस बार अम्मा नहीं हैं। लेकिन गद्दी वही है। 
और जैसा वो कहते हैं, 'शोक के बाद सियासत शुरू होगी'। 

 

Firkee कहिस: मोरल ऑफ़ द स्टोरी। 


'पढ़ोगे-लिखोगे बनोगे खराब, बेचोगे चाय बनोगे नवाब'


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree