Home Omg Oh Teri Ki The Krubera Cave The Deepest Known Cave On Earth

दुनिया की सबसे गहरी गुफा, देखने मात्र से खड़े हो जाते है रोंगटे

Rahul Ashiwal Updated Thu, 12 Jan 2017 05:18 PM IST
विज्ञापन
t
t - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो इस दुनिया में बहुत सारी हैरान कर देने वाली आश्चर्यजनक जगहें हैं, लेकिन आपको बता दें क्रुबेरा गुफा (Krubera Cvae) धरती की अभी तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा है, ये इतनी गहरी है कि इसे देखन भर से रोंगटे खड़े हो जाए। इसकी गहराई 2197 मीटर(7208 फीट) है। Krubera Cvae ब्लैक सागर के तट पर Abkhazia में स्थित है।
 
 
वैसे तो यहां टूरिस्ट लोगों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यह एक बहुत ही दुरगम इलाका है यहां पर साल में केवल 4 महीनें ही जाने लायक मौसम रहता है। Krubera Cvae की खोज 1960 में हुई थी।
इस गुफा का एक अन्य नाम ‘Voronya Cave’ भी है। इसका मतलब होता है कौओं कि गुफा, इसको यह नाम इसलिय मिला क्योंकि जब 1980 में प्रथम बार इस गुफा में प्रवेश किया गया तो वहां पर कौओं के बहुत सारे घोसलें बने हुए थे।

 
आपको बता दें इसे सबसे गहरी गुफा का दर्ज़ा 2001 में मिला जब यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें 1710 मीटर (5610 फीट) की गहराई तक गया। यह उस वक़्त तक ज्ञात सबसे गहरी गुफा से 80 मीटर ज्यादा था। इतना ही नहीं सन् 2004 में दुबारा यूक्रेनी स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा। अबकी बार वो 2080 मीटर (6820 फीट) कि गहराई तक गए और एक नया रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद सन् 2012 में विभिन्न देशों के 59 स्पेलिओलॉजिस्ट का एक दल इसमें उतरा और गहराई 2197 मीटर (7208 फीट) नापी। इस दल ने Krubera Cvae में 27 दिन बिताए।
 
यहां जाना जितना आसान लगता है उतना है नहीं, दरअसल Krubera Cvae का अन्वेषण बहुत ही मुश्किल है क्योंकि एक तो यहां पर साल के केवल 4 महीने ही जाया जा सकता है और दूसरा Abkhazia में राजनितिक हालात खराब रहते है, इसलिए परमिशन आसानी से नहीं मिलती है। दरअसल Abkhazia ने 1999 में अपने आप को  जॉर्जिया से अलग स्वतंत्र राष्ट्र घोषित कर दिया जबकि जॉर्जिया अभी भी इसे अपना हिस्सा मानता है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree