Home Omg Oh Teri Ki The Most Expensive Coffee Black Ivory Is Hand Picked From Elephant Dung

कुछ ऐसे तैयार होती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 06 Feb 2018 04:02 PM IST
विज्ञापन
ब्लैक आइवरी
ब्लैक आइवरी
विज्ञापन

विस्तार

कॉफी दुनिया के सबसे पसंदीदा पेय में से एक है। लेकिन ये चाय से महंगी है और इसीलिए इसे अमीरों का पेय माना जाता है। हालांकि इसकी भी अपनी क्लास हैं। जैसे कि हम इंसानों की होती है। मोटे तौर पर हमारी दो क्लास हैं- एक अमीर और दूसरा गरीब। फिर अमीर में मिडिल क्लास, लोअर मिडिल, अपर मिडिल और फिर बिजनेस क्लास। ऐसे न जाने कितनी क्लास हैं। 

कॉफी का भी कुछ-कुछ ऐसा ही मान लीजिए। यहां भी सस्ती और महंगी कॉफी के अलावा कई क्लास हैं। सबसे महंगी है- ब्लैक आइवरी ब्लैंड। उत्तरी थाइलैंड में बनाई जाने वाली इस कॉफी की अनुमानित कीमत 1150 डॉलर प्रति किलो है। आपके दिमाग में भी अब एक बात जरूर आ रही होगी कि ऐसा क्या है इस कॉफी में ? तो भइया बताए देते हैं कि इस कॉफी की आपके कप तक की यात्रा कैसे तय होती है। इसकी यात्रा की शुरुआत होती है हाथी की लीद से। 
मेट्रो डॉट यूके के अनुसार इस कॉफी के बीज बनाने की प्रक्रिया आपको ‌काफी घिनौनी लग सकती है। इसके तहत पहले हाथियों को कॉफी की फली यानी बीज खिलाए जाते है। हाथी कच्ची फलियां खाते हैं, उसे पचाते हैं और लीद गिरा देते हैं।  इस लीद से कॉफी के बीच निकाले जाते हैं। इस काम में लगे एक कर्मचारी के अनुसार एक किलोग्राम काफी प्राप्त करने के लिए एक हाथी को लगभग 33 किलोग्राम कॉफी के कच्चे फल खिलाए जाते हैं और फिर उसकी लीद से कॉफी के बीज निकाले जाते हैं। 

हाथी की लीद से बीज निकालने का काम हाथियों के प्रशिक्षित ट्रेनर करते हैं। बीज निकालने के बाद उन्हें धूप में सुखाया जाता है और पीस कर पाउडर बनाया जाता है। इस तरह तैयार होती है दुनिया की महंगी कॉफी ब्लैक आइवरी ब्लैंड। खास बात ये है कि इस कॉफी में कड़वापन बिलकुल नहीं होता। 

हाथी की लीद से क्यों बनती है कॉफी ?
थाइलैंड का अनंतारा होटल इस कॉफी को 'नेचुरली रिफाइंड' यानी प्राकृतिक रूप से शोधित कॉफी बता रहा है। होटल का कहना है कि उसके बाकायदा इस संबंध में रिसर्च कराई है। "रिसर्च से साफ हो जाता है कि पाचन क्रिया के दौरान हाथी के एन्जाइम कॉफी के प्रोटीन को तोड़ देते हैं।" प्रोटीन टूटने के साथ ही कॉफी का कड़वापन लगभग खत्म हो जाता है। इसके अलावा हाथी केला, गन्ना एवं अन्य फलों को भी खाता है जिसके कारण कॉफी में फलों की गंध मिल जाती है। तो समझ गए जनाब। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree