Home Omg Oh Teri Ki These Indian Foods Banned Around The World Including Samosa And Chewing Gum

जिन चीजों को भारत में बड़े चाव से खाते हैं लोग, वो विदेशों में हैं बैन, देखिए लिस्ट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Sun, 18 Nov 2018 02:24 PM IST
विज्ञापन
Foods ban
Foods ban
विज्ञापन

विस्तार

भारतीय लोगों की सबसे बड़ी खासियत होती है कि उन्हें जहां-जो भी खाने को मिलता है, खा लेते हैं। उन्हें इससे कोई मतलब नहीं होता कि उसे खाने से हमारे स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ेगा। हमारी तबीयत खराब होगी या नहीं। बस मिला और खा लिया। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में खाने की ऐसी कई चीजें जो धड़ल्ले से बिकती हैं, वो विदेशों में बैन हैं। चलिए हम आपको ऐसी ही कुछ खाने की चीजों के बारे में बताते हैं जो विदेशों में प्रतिबंधित हैं। 
टोमैटो कैचअप ऐसी चीज है, जो भारत के लगभग हर घर की रसोई में मिल जाती है। बच्चों को सुबह नाश्ता देना हो तो ब्रेड पर कैचअप लगाया और दे दिया। लेकिन भारत की ये पसंदीदा डिश फ्रांस में प्रतिबंधित है। फ्रांस सरकार ने साल 2011 में अपने यहां के सभी प्राथमिक स्कूलों में टोमैटो कैचअप बैन कर दिया था। सरकार ने इस डिश को इसलिए बैन किया था ताकि वहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग फ्रांस के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें, जिससे पारंपरिक खाने का स्वाद बरकरार रहे। 
भारत में बच्चों से लेकर बड़ों तक को अक्सर च्युइंगम चबाते देखा जा सकता है, लेकिन यह सिंगापुर में प्रतिबंधित है। इस देश में किसी को भी च्युइंगम चबाते अगर पुलिस ने देख लिया तो उनपर भारी जुर्माना लगाया जाता है। 
हमारे देश में ऐसा कोई भी गली-मोहल्ला नहीं होगा, जहां समोसा नहीं बिकता हो। लेकिन भारत का यह सबसे मशहूर डिश सोमालिया में बैन है। दरअसल, ईसाई धर्म के कुछ लोगों ने समोसे के शेप पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि यह तिकोने आकार का होता है, जो ईसाईयों के धर्म चिह्न को दर्शाता है। इसके बाद सोमालिया की सरकार ने साल 2011 में इसे देश में प्रतिबंधित कर दिया। 
भारत में अक्सर खाने-पीने की चीजें खुले में बिकते आप देख सकते हैं। यहां दूध की बिक्री सबसे ज्यादा है और लोग खुले दूध को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है। वहां खुले वस्तुओं को बिक्री पर प्रतिबंध है, जिसमें दूध भी शामिल है। यहां खुले में बादाम बेचना भी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। 
भारतीय लोग शाकाहारी खाने को ज्यादा तवज्जो देते हैं, क्योंकि यहां की संस्कृति और भगवान के प्रति लोगों की आस्था उन्हें मांसाहारी खाना खाने की इजाजत नहीं देती। लेकिन फ्रांस के स्कूलों के कैंटीन में शाकाहारी खाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके पीछे का कारण यह बताया गया है कि बच्चों को जरूरी पोषक तत्व मांसाहारी खाने से ही मिल सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree