Home Omg Oh Teri Ki This African Boy Goes To School Now

इंटरनेट पर मशहूर ये अफ़्रीकी बच्चा अब स्कूल जाता है!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 06 Feb 2017 11:09 AM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार


इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग मशहूर होते हैं जिनकी तस्वीरों से हम रोज़ सोशल मीडिया पर गुज़रते हैं लेकिन हमें ये पता नहीं होता कि वो कौन हैं। बहुत से ऐसे मीम भी होते हैं जो लोगों के बीच बेहद मशहूर हो जाते हैं लेकिन आम लोग उनके बारे में नहीं जानते हैं। ऐसे ही एक अफ़्रीकी बच्चे की तस्वीर आपने देखी होगी जो बेहद कमज़ोर है और उसे एक महिला पानी पिला रही है।

देखने से ही पता चल रहा है कि ये बच्चा कुपोषित है और वो महिला कोई सामाजिक कार्यकर्ता है।

ये एक नाईजीरियन बच्चा है। इसके मां-बाप ने इसे छोड़ दिया था और वो ख़ुद काला जादू करते थे। ये बच्चा बहुत बुरे हाल में था। एंजा रिंग्रेन लोवीन वो महिला हैं जो उस तस्वीर में इस बच्चे को पानी पिलाते हुए नज़र आ रही हैं। एंजा ने इस बच्चे की हालत देखकर तुरंत उसे अस्पताल रवाना किया। उन्होंने इस बच्चे का नाम रखा 'होप' यानी आशा।
 
शायद इस नाम का ही असर था कि ये बच्चा अब पूरी तरह से बदल चुका है।

होप कुपोषण और पेट में कीड़ों की समस्या से पीड़ित था। अस्पताल में 8 महीने रहने के बाद उसने ठीक होना शुरू कर दिया और अब ये बच्चा बिल्कुल बदला हुआ सा नज़र आता है। अभी कुछ ही दिनों पहले होप पहली बार स्कूल गया और वो बेहद खुश और एक्साइटेड नज़र आ रहा था।

एंजा जैसे लोग इन बच्चों के लिए एक आशा बनकर उभर रहे हैं। उम्मीद है कि होप जैसे दूसरे बच्चों को भी एंजा जैसा कोई मसीहा ज़रूर मिलेगा। आप भी अपने स्तर पर किसी की ज़िंदगी बदल सकते हैं। ऐसे लोगों की सेवा भगवान की पूजा से भी बढ़कर है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree