Home Omg Oh Teri Ki Touch This Parijat Tree And You Will Be Fatigue Free

इस चमत्कारिक वृक्ष को छूने मात्र से मिट जाती है थकान

Updated Wed, 15 Jun 2016 06:59 PM IST
विज्ञापन
UXo2y8h
UXo2y8h
विज्ञापन

विस्तार

वैसे तो पारिजात वृक्ष पूरे भारत में पाये जाते हैं, पर किंटूर में स्थित पारिजात वृक्ष अपने आप कई मायनों में अनूठा है और यह अपनी तरह का पूरे भारत में इकलौता पारिजात वृक्ष है। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी ज़िला मुख्यालय से 38 किलोमीटर कि दूरी पर किंटूर गांव है, जहां ये दिव्य वृक्ष लगा है। कहते हैं कि इस पारिजात के वृक्ष को छूने मात्र से सारी थकान मिट जाती है। Parijat-tree-at-Kintoor-Barabanki-001आमतौर पर पारिजात वृक्ष 10 फीट से 25 फीट तक ऊंचा होता है, पर किंटूर में स्थित पारिजात वृक्ष लगभग 45 फीट ऊंचा और 50 फीट मोटा(चौड़ा) है। इस पारिजात वृक्ष की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह अपनी तरह का इकलौता वृक्ष है, क्योंकि इस पारिजात वृक्ष पर बीज नहीं लगते हैं तथा इस वृक्ष की कलम बोने से भी दूसरा वृक्ष तैयार नहीं होता है। picपारिजात वृक्ष पर जून के आस-पास बेहद खूबसूरत सफेद रंग के फूल खिलते हैं। पारिजात के फूल केवल रात को खिलते हैं और सुबह होते ही मुरझा जाते हैं। इन फूलों का लक्ष्मी पूजन में विशेष महत्त्व है। पर एक बात ध्यान रहे कि पारिजात वृक्ष के वे ही फूल पूजा में काम लिए जाते हैं जो वृक्ष से टूट कर गिर जाते हैं, वृक्ष से फूल तोड़ने की मनाही है। पारिजात वृक्ष का वर्णन हरिवंश पुराण में भी आता है। हरिवंश पुराण में इसे कल्पवृक्ष कहा गया है जिसकी उत्पत्ति समुन्द्र मंथन से हुई थी और जिसे इंद्र ने स्वर्गलोक में स्थापित कर दिया था। हरिवंश पुराण के अनुसार इसको छूने मात्र से ही देव नर्तकी उर्वशी की थकान मिट जाती थी।

पारिजात वृक्ष कैसे पंहुचा पृथ्वी परsatyabhama-1

एक बार देवऋषि नारद जब धरती पर श्री कृष्ण से मिलने आये तो अपने साथ पारिजात के सुन्दर पुष्प ले कर आये। उन्होंने वो पुष्प श्री कृष्ण को भेट किये। श्री कृष्ण ने वो पुष्प साथ बैठी अपनी पत्नी रुक्मणि को दे दिए। लेकिन जब श्री कृष्ण की दूसरी पत्नी सत्य भामा को पता चला कि स्वर्ग से आये पारिजात के सारे पुष्प श्री कृष्ण ने रुक्मणि को दे दिए तो उन्हें बहुत क्रोध आया और उन्होंने श्री कृष्ण के सामने ज़िद पकड़ ली कि उन्हें अपनी वाटिका के लिए पारिजात वृक्ष चाहिए।

पारिजात वृक्ष और सत्यभामा की ज़िद

सत्यभामा की ज़िद के आगे झुकते हुए श्री कृष्ण ने अपने दूत को स्वर्ग से पारिजात वृक्ष लाने के लिए भेजा पर इंद्र ने पारिजात वृक्ष देने से मना कर दिया। दूत ने जब यह बात आकर श्री कृष्ण को बताई तो उन्होंने स्व्यं ही इंद्र पर आक्रमण कर दिया और इंद्र को पराजित करके पारिजात वृक्ष को जीत लिया। इससे रुष्ट होकर इंद्र ने पारिजात वृक्ष को फल से वंचित हो जाने का श्राप दे दिया और तभी से पारिजात वृक्ष फलविहीन हो गया।

श्री कृष्ण स्वर्ग से पृथ्वी पर ले आए पारिजातparijat_flowers_earth

श्री कृष्ण ने पारिजात वृक्ष को ला कर सत्यभामा की वाटिका में रोपित कर दिया, पर सत्यभामा को सबक सिखाने के लिया ऐसा कर दिया कि जब पारिजात वृक्ष पर पुष्प आते तो गिरते वो रुक्मणि कि वाटिका में। और यही कारण है कि पारिजात के पुष्प वृक्ष के नीचे न गिरकर वृक्ष से दूर गिरते हैं। इस तरह पारिजात वृक्ष, स्वर्ग से पृथ्वी पर आ गया।

संरक्षित वृक्षparijat-stamp

पारिजात वृक्ष के ऐतिहासिक महत्त्व व इसकी दुर्लभता को देखते हुए सरकार ने इसे संरक्षित घोषित कर दिया है। भारत सरकार ने इस पर एक डाक टिकट भी जारी किया है।

पारिजात का आयुर्वेदीक महत्वgardening-trees-har-sringar-3

पारिजात को आयुर्वेद में हरसिंगार भी कहा जाता है। इसके फूल, पत्ते और छाल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसके पत्तों का सबसे अच्छा उपयोग गृध्रसी (सायटिका) रोग को दूर करने में किया जाता है। इसके फूल दिल के लिए भी अच्छी औषधि माने जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree