Home Omg Oh Teri Ki Tourists Pay 103 For A Close Up With A 16 Foot Man Eating Crocodile While Being In Cage Of Death

पैसे देकर 'मौत के पिंजड़े' से जाते हैं 16 फुट के मगरमच्छ के जबड़े तक, रिस्की तस्वीरें

Updated Fri, 08 Sep 2017 05:34 PM IST
विज्ञापन
Tourists pay £103 for a close-up with a 16 FOOT man-eating crocodile while being in cage of death
- फोटो : Crocosaurus Cove /mediadrumworld.com
विज्ञापन

विस्तार

ये हैं दुनिया भर के मगरों के चाचा! ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया, भारत और एशिया के कुछ और हिस्सो में पाए जाते हैं। इन्हें साल्ट वाटर क्रोकोडाइल यानी खारे पानी का मगरमच्छ भी कहते हैं। ये 20 फुट तक लंबे होते हैं, लेकिन ये वाले 16 फुट लंबे हैं। जब ये अपना दैत्याकार जबड़ा खोलते हैं तो आप अंदर तक झांक सकते हैं। मौका पा जाएं तो एक बाइट में ही ये पूरा का पूरा आदमी निगल जाएं। लेकिन काली खोपड़ी ने इन्हें भी नचा रखा है। लेकिन यकीन मानिये जब ये आदमखोर मगरमच्छ मुंह खोलता है तो कलेजा मानो मुंह को ही आ जाता है।



ऑस्ट्रेलिया के डार्विन में क्रोकोसॉरस नाम की जगह है, जहां डेथ ऑफ केज यानी मौत के पिंजड़े के जरिये लोग मगरमच्छ के मुंह तक जाकर एक्सपीरियंस लेते हैं। इस जगह पर लोग छुट्टियां एंजॉय करने जाते हैं। करीब आधा घंटे के हाड़ कंपाऊ कार्यक्रम के लिए भारी रकम चुकाते हैं।



कमाल की बात यह है कि जिस पिजड़े के जरिये लोग मगर के पास जाते हैं, वह एक पतली प्लास्टिक की चादर का बना होता है। मगर चाहे तो एक बार में पिंजड़े को तहस नहस कर दे। लेकिन मगर का ध्यान भटकाने के लिए उसे छोटे जीव-जंतुओं का भोजन लगातार कराया जाता है। 






 

डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आधा घंटे के कार्यक्रम के लिए एक आदमी को 103 पाउंड यानी करीब साढ़े आठ हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। 

क्रोकोसॉरस नाम की जगह का उद्घाटन 2011 में हुआ था, तब से यहां पर्यटकों का खासी तादात आती रहती है। इस जगह पर 7 मगरमच्छ हैं। जिनमें एक जोड़ी का नाम विलियम और केट भी है। इस जगह पर लोगों को छोटे मगरमच्छों को अपने हाथों से मांस भी खिलाने का भी मौका मिलता है।










 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree