Home Omg Oh Teri Ki Train Came On This Station Only For One Student At Japan

इस स्टेशन पर सिर्फ एक बच्ची के लिए रोजाना आती है ट्रेन, वजह जानकर जापान की तारीफें करेंगे

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 29 Jan 2018 04:44 PM IST
विज्ञापन
Japan
Japan
विज्ञापन

विस्तार

जिनके बच्चे सुबह-सुबह स्कूल जाते हैं, उन्हें इसका मतलब पता होगा। अगर आपका घर आउटर एरिया में है या फिर किसी ऐसी जगह पर है जहां से आने जाने के साधन में थोड़ी परेशानी है तो बच्चों को स्कूल जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। स्कूल के बस वाले एक दो बच्चों के लिए रास्ता नहीं बदलते, और बस के पीछे लिखवाते हैं पढ़ेगा भारत तभी तो बढ़ेगा भारत। स्थिति ऐसी है कि बच्चों के एडमिशन के साथ साथ इंसान उसी इलाके के आस-पास घर भी देखता है, ताकि समस्या न हो। 

जापान की सरकार का अप्रोच, हमारी बतोली सरकारों की अपेक्षा थोड़ा अलग है, वहां नारा नहीं दिया जाता है कि 'पढ़ेगा जापान तभी तो बढ़ेगा जापान... वगैरह वगैरह''। वहां ऐसे कामों को सीरियसली लिया जाता है। जापान के उत्तर के होकाइदो द्वीप पर सिर्फ एक बच्ची को लेने के पूरी की पूरी ट्रेन आती है। 

दरअसल कुछ समय पहले वहां की सरकार के रेलवे विभाग ने तय किया कि शिराताकी गांव के स्टेशन को बंद किया जाएगा। क्योंकि वहां से ज्यादा सवारियां नहीं मिलती हैं। लेकिन तभी पता चला कि एक बच्ची से रोजाना स्कूल आती जाती है। अधिकारियों ने पड़ताल की तो पता चला कि वहां से आने जाने का और कोई महफूज साधन नहीं है। ऐसे में सरकार ने तय किया कि स्टेशन को चालू रखा जाए। अब रोजाना दिन में दो बार ट्रेन आती जाती है। एक बार बच्ची को स्कूल के लिए लेने और दूसरी बार, बच्ची को वहां छोड़ने। 

और तो और ट्रेन के टाइम को बच्ची के स्कूल के समय के हिसाब से एडजस्ट कर लिया गया है। पूरी ट्रेन में बच्ची के अलावा कोई दूसरी सवारी नहीं होती। रेलवे विभाग ने तय किया है कि जब तक बच्ची हाईस्कूल पास नहीं करती ट्रेन चलती रहेगी।  सच में दिल करता है कि जापान की सरकार और उसके रेलवे विभाग की पीठ इस काम के लिए थपथपाई जाए। आपको भी लगता है तो शेयर जरूर करें। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree