Home Omg Oh Teri Ki Train Goods Reaches Its Destination After 3 5 Year Of Depart

भारतीय रेल ने तोड़े लेट होने के सारे रिकॉर्ड, 3.5 साल बाद पहुंचा सामान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Mon, 30 Jul 2018 12:37 PM IST
विज्ञापन
Indian Railway
Indian Railway
विज्ञापन

विस्तार

हमारा रेलवे विभाग पिछले कई दशकों से खुद को लेट लतीफी का पर्यायवाची बनाने की दिशा में मेहनत कर रहा है। तमाम अधिकारी इस कोशिश में दिन रात लगे हुए हैं। कई साल से जाड़े के मौसम में नए रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन 30-40 घंटे से ज्यादा ट्रेन को लेट नहीं कर पा रहे थे। लेकिन इस बार रेलवे ने जो किया है उसे बहानों के ग्रंथों में कई सालों तक लिखा रहेगा। उम्मीद नहीं कि इस रिकॉर्ड को कोई तोड़ पाएगा। एक ट्रेन तय समय से सिर्फ और सिर्फ 3.5 साल लेट पहुंची। 3.5 सालों को आप घंटों में बदलेंगे तो आपको पता चलेगा कि ट्रेन 30240 घंटे बाद पहुंची।     

हमें मालूम है कि आपका जी मिचला रहा होगा ये जानने का कि ये आखिर मामला क्या है। यह ट्रेन है मालगाड़ी। जोकि एक सामान को लेकर चली थी साल 2014 में लेकिन सामान की डिलेवरी हुई है साल 2018 में। दरअसल आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से इंडिया पोटाश लिमिटेड नाम की कंपनी ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के लिए एक ऑर्डर भेजा था। जिस खाद को भेजा गया था उसकी कीमत थी 10 लाख रुपये। इसे 1400 किलोमीटर का सफर करना था लेकिन इसमें इसे 3.5 साल लग गए। 

नवंबर 2014 में जब यह सामान बस्ती नहीं पहुंचा तो बस्ती के व्यापारी ने पड़ताल की। लेकिन हमारा अत्याधुनिक रेलवे, मामूली से पार्सल को ट्रैक नहीं कर पाया। खाद वाले ये डिब्बे बेबस और लाचार होकर स्टेशन दर स्टेशन भटकते रहे। लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली। आखिर में 3.5 साल बाद लंबा सफर तय करते हुए ये डिब्बे बस्ती के रेलवे स्टेशन पहुंचे।  

अब सामान पहुंचा तो बस्ती के व्यापारी को फोन करके बताया गया कि तुम्हारा पार्सल पहुंच चुका है आकर ले जाओ। व्यापारी सिर खुजाते हुए सोचने लगा कि कौन सा सामान, क्योंकि 3.5 साल तक कोई रेलवे से आने वाले सामान की उम्मीद तो रखेगा नहीं। बहरहाल जब वो पार्सल लेने पहुंचा तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं। क्योंकि उसके सामने वो कंसाइनमेंट पड़ा था जो 3.5 साल पहले पहुंचना था। आखिर में उसे खोला तो सारी खाद सड़ चुकी थी। उसने इसे लेने से इंकार कर दिया और अपने नुकसान का हर्जाना मांगा है। 

अब फजीहत हो चुकी थी तो बचाएं कैसे। आखिर में रेलवे ने जांच की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऐसा तब होता है जब कोई डिब्बा लीक होता है तो इसे हटा दिया जाता है। लेकिन वो यह बताने में असमर्थ रहे कि आखिर 3.5 साल तक इस पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree