Home Omg Oh Teri Ki Very Silly Hoaxes

अफ़वाहें जो एफ़बी और व्हाट्सऐप से हम तक फैल गईं

Updated Fri, 22 Jul 2016 07:54 PM IST
विज्ञापन
अफ़वाहें जो एफ़बी और व्हाट्सऐप से हम तक फैल गईं
विज्ञापन

विस्तार

आपके व्हाट्सऐप इनबॉक्स में और एफ़ बी टाइमलाइन पर बहुत-सी ऐसी स्टोरीज़ अचानक ट्रेंड करने लगती हैं जिनका कोई सिर-पैर नहीं होता, फिर भी लोग उसे बहुत ध्यान से पढ़ते हैं और कन्विंस हो जाने पर उसे अपने दोस्तों को फॉरवर्ड या शेयर भी कर देते हैं। और भगवान दूध पी रहे हैं टाइप बातें अचानक ही हमारी स्क्रीन्स पर तैरने लगती हैं। इनमें से कुछ बातों को ज़बरदस्ती फैलाया जाता है पर पढ़ने वालों को कभी इसका एहसास ही नहीं हो पाता। आज हम आपको ऐसी ही कुछ अफ़वाहों के बारे में बता रहे हैं जो कि इंटरनेट पर खूब शेयर की गई हैं... भारत का राष्ट्रगान  2008 के करीब एक बात फैली कि भारत के राष्ट्रगान जन गण मन को यूएन ने दुनिया का सबसे बेहतरीन राष्ट्रगान घोषित किया है। पर बाद ये बात बिलकुल झूठ निकली। यूएन ने खुद इस बात को नकारा। अजगर जिसने आदमी को खा लिया  एक फ़ोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही थी जिसमें इस बात का ज़िक्र किया गया था कि एक अजगर एक आदमी को पूरा का पूरा निगल गया। पर असल में ये बिलकुल झूठ है। भारत के इतिहास में अब तक ऐसी कोई भी घटना नहीं घटी है। ज़रूर उसने किसी बकरी को निगल लिया होगा जैसा कि आम तौर पर होता है। जायंट स्केलेटन इस फ़ोटो के साथ ये अफ़वाह फैलाई गई कि एक जगह पर बड़े आकार के आदमियों के कंकाल मिले हैं। असल में ये एक कॉम्पिटीशन के तहत तैयार की गईं तस्वीरें थी जो इंटरनेट पर और्गनाइज़ किया गया था। मतलब ये एडिटेड तस्वीर है। हनुमान जी का गदा  एक ख़बर उड़ी कि ये गदा श्रीलंका की एक खुदाई में मिला है, तो कुछ जगह ये बात फैल गई कि ये गदा गुजरात में मिला है और ये अब तक का देखा गया सबसे बड़ा गदा है। पर ऐसा कुछ भी नहीं निकला। असल में ये मध्य प्रदेश में हनुमान जयंती के मौके पर बनने वाली हनुमान जी की एक मूर्ति के लिए बनाया गया था। असम रेप फेस्टिवल  ये एक बड़ी ही घटिया ख़बर इंटरनेट पर वायरल हुई और असम के लोग इससे बहुत आहत हुए। वहां लोगों ने इस ख़बर को फैलाने वालों के खिलाफ़ लीगल एक्शन लेने के बारे में भी सोच लिया था। एक औरत जिसने 11 बच्चों को जन्म दिया  इन बच्चों और डॉक्टर्स की फ़ोटो को देखकर आपके मन में क्या आता है? इसको लेकर अफ़वाह उड़ा दी गई कि एक महिला ने एक समय पर इन 11 बच्चों को जन्म दिया जबकि असल में ये वो सारे बच्चे हैं जो 11.11.2011 के दिन पैदा हुए। मल्टीपल फन वाला सांप  देख लीजिए कि ये सांप समय आने पर अपने फनों की संख्या बढ़ा लेता है। जय हो फोटोशॉप की। फ़्रूटी पीने से एड्स होता है  इस ख़बर को सुनकर न जाने कितनों ने हम सबकी फ़ेवरेट ड्रिंक जो कि हम बचपन से पीते आ रहे हैं, को पीना बंद कर दिया होगा। ये सब फ़र्जी था। ऐसा कुछ भी नहीं था। एक अजीबो-गरीब पेड़  एक पेड़ जो कि कर्नाटक में मिला है इसपर कई जानवरों की प्राकृतिक कार्विंग हैं, ऐसी ख़बर फैली पर ये सच नहीं है। ये असल में डिज़नी लैंड में बनाया गया है। लोगों के देखने के लिए। स्विस बैंक की एक चिट्ठी  ये चिट्ठी बिलकुल स्विस बैंक की नहीं है क्योंकि वहां भारतीय रूपया नहीं चलता।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree