Home Omg Oh Teri Ki Viral And Trending 8 Amazing Schools From Around The World

दुनिया के 8 सबसे अनोखे स्कूल, जहां पढ़ाई के लिए अपनाए जाते हैं अजब-गजब तरीके

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 18 May 2017 03:48 PM IST
विज्ञापन
school
school - फोटो : absolute china tours, amusing planet
विज्ञापन

विस्तार

आपके आस-पास जब भी कोई स्कूल शब्द कहेगा तो आप के दिमाग में सबसे पहले अपने स्कूल की छवि उभर कर आएगी। इसके बाद आपका जैसा नुभव अपने स्कूल के साथ रहा होगा तुरंत ही आप वैसा महसूस करने लगेंगे। लेकिन आज हम आपको ऐसे स्कूलों के बारे में बताएंगे जो आम भारतीय स्कूल से काफी अलग हैं। आमतौर पर स्कूलों में पढ़ाई तो करवाई ही जाती है साथ ही बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का दबाव भी होता है लेकिन वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी विधाओं पर भी बहुत ध्यान देते हैं। 

इसके अलावा अगर स्कूल की बिल्डिंग की बात की जाए तो दुनिया में कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जो तैरते हैं या फिर ट्रेन के किसी प्लेटफॉर्म पर चल रहे हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूलों के बारे में बताएंगे जो बेहद अनोखे हैं। 
 

अनोखे स्कूलों की लिस्ट में सबसे पहले भारत के ही एक स्कूल के बारे में बताते हैं। यह स्कूल रेलवे के प्लेटफॉर्म पर चलता है। जाहिर हैं यहां वो बच्चे पढ़ने आते हैं जो स्कूल की फीज नहीं भर सकते। यह पहल इंदरजीत खुराना की तरफ से की गई थी। यह स्कूल करीब 4000 बच्चों को शिक्षा और स्वास्थय सुविधाएं मुहैया करवाता है। इसके साथ ही दिल्ली में एक स्कूल ऐसा भी है जो मेट्रो ब्रिज के नीचे चलता है। यह स्कूल भी ऐसे बच्चों के लिए खोला गया जिनके लिए शिक्षा प्राप्त करना आसान नहीं है।
 

यह स्कूल नाइजीरिया में है और यह पानी पर तैरता रहता है। इसमें एक बार में 100 बच्चे पढ़ाई करते हैं। यह स्कूल पानी के घटते-बढ़ते जल स्तर पर भी आराम से टिका रहता है और खराब मौसम भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाता।
 

यह स्कूल डेनमार्क में है। इस स्कूल की खासियत यह है कि इसके एक हिस्से में बड़े-बड़े ड्रम हैं। यहां बच्चे बैठकर आराम कर सकते हैं। यह डिजाइन कलात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है।
 

यह स्कूल करीब 186 छात्रों को शिक्षा देता है और इसमें 8 शिक्षक हैं। यह एक प्राकृतिक गुफा है और इसे 1984 में खोजा गया था। यह चीन के सबसे गरीब इलाकों में से एक में स्थित है। यहां पर ऐसे बच्चों को शिक्षा दी जाती थी जो स्कूल नहीं जा सकते। लेकिन 2011 में चीन की सरकार ने इसे बंद करवा दिया। लेकिन इससे पहले तक यह स्कूल कई बच्चों को प्राइमरी स्तर की शिक्षा दे रहा था।
 

यह स्कूल पढ़ाई के परंपरागत तरीकों के बिल्कुल खिलाफ है। यहां पर बच्चों की पढ़ाई के लिए उच्च स्तर की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यहां पर बच्चों को आई पैड, 3 डी मॉडलिंग और संगीत की मदद से पढ़ाया जाता है।
 

यह स्कूल ओहिओ में स्थित है। यहां क्लासरूम की जगह करीब 300 क्यूबिकल हैं, बिल्कुल किसी ऑफिस की तरह। इस स्कूल का यह मानना है कि हर किसी को अपने स्तर पर चीजें सीखनी चाहिए। अगर बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो इंस्ट्रक्टर आकर तुरंत उनकी मदद कर देते हैं।
 

इस स्कूल की खासियत यह है कि यहां बच्चे उन औजारों से काम करते हैं जिनसे आमतौर पर दूर रहने को कहा जाता है। बच्चों को जिन चीजों से चोट लगने का खतरा होता है, इस स्कूल में उन्हीं का इस्तेमाल करके नई-नई चीजें बनानी सिखाई जाती हैं। इस स्कूल का नाम है ब्राइटवर्क्स स्कूल। यह अपने आप में बेहद अनोखा स्कूल है।
 

यह स्कूल स्वीडन में है। यहां पर 'ही' या 'शी' वाली कोई बात नहीं है। हर किसी को यहां या तो नाम या फिर 'दे' कहकर पुकारा जाता है। यानी यहां लड़का-लड़की जैसी कोई बात नहीं है और किसी को एक तरह से ट्रीट किया जाता है।
 

इस स्कूल की खासियत यह है कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के टैलेंट पर भी ध्यान दिया जाता है। यहां हर 6 हफ्ते में बच्चों से संबंधित प्लान बदले जाते हैं। यानी बच्चों की जिस काम में रुचि होती है, उसे बहुत बढ़ावा दिया जाता है। यह स्कूल भी स्टीव जॉब्स की तरह ही बेहद यूनीक है।
 

यह स्कूल अमेरिका में है। इस स्कूल के बच्चे खुद अपना टाइम टेबल बनाते हैं और साथ ही खुद यह तय करते हैं कि उन्हें किस दिन क्या पढ़ना है। साथ ही उन्हें पढ़ाई करने के कौन से तरीके अपनाने हैं और वो खुद को किस तरह से आंकना चाहते हैं यह भी स्कूल के बच्चे ही तय करते हैं। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree