Home Omg Oh Teri Ki Viral And Trending Story Of Mikhail Popkov Who Was A Police Officer And A Serial Killer Of Russia

सम्मानित पुलिस अफसर जो असल में एक सीरियल किलर था

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 22 Apr 2017 03:58 PM IST
विज्ञापन
mikhail popkov
mikhail popkov - फोटो : mirror
विज्ञापन

विस्तार


हर सुबह जब आप अखबार का पहला पन्ना पलटते हैं या कोई न्यूज बुलिटिन देखते हैं तो उसमें देश के किसी न किसी हिस्से से हत्या की खबर जरूर आती हैं। ये अपराध कई बार गुस्से में होते हैं तो कभी लूटपाट के चक्कर में। कुछ सिर्फ अपना शक्ति पदर्शन करने के लिए ऐसा करते हैं। इस दुनिया ने कई सीरियल किलर भी देखे हैं।

ये लोग मानसिक रूप से बीमार होते हैं। लोगों की हत्या करने में इन्हें एक अजीब खुशी मिलती है। और ये लगातार इस काम को करते चले जाते हैं। ये दिक्कत किसी भी व्यक्ति के साथ हो सकती है। ऐसा नहीं है कि जिन लोगों की जिंदगी में किसी तरह की कोई कमी होती है सिर्फ वो ही इस तरह के काम करते हैं। बल्कि अपने जीवन में कुछ सबसे सुखी लोग भी हत्यारे बन जाते हैं। आज हम आपको एक रूसी पुलिस वाले की कहानी सुनाने जा रहे हैं जिसने करीब 82 खून किए। हम बात कर रहे हैं मिखाइल पोपकोव की। ये एक पुलिसवाला था और पुलिस की ड्यूटी निभाते हुए ही इसने कई महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया।
 

जब कोर्ट में एक पूर्व पुलिस अधिकारी मिखाइल पोपकोव से पूछा गया कि वो अब तक कितनी महिलाओं का शोषण और हत्या कर चुका है तो उसने बड़े आराम से कहा मैं यकीन के साथ नहीं कह सकता। मैंने इस बारे में कभी कोई रिकॉर्ड नहीं रखा। बाद में पता चला कि ये संख्या करीब 82 महिलाओं की थी। और ये संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। 53 साल का मिखाईल 2015 से ही 22 महिलाओं की हत्या करने के जुर्म में जेल में था। लेकिन बाद में पता चला कि उसने करीब 60 और महिलाओं की हत्या की है। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक पुलिस अधिकारी जो एक बहुत अच्छा पिता भी है वो इस तरह की कोई हरकत कर सकता है। 

अगर मिखाइल पर ये आरोप साबित हो जाते हैं तो वो दुनिया के सबसे बुरे हत्यारों में से एक होगा। मिखाइल किसी भी महिला की सिर्फ हत्या नहीं करता था बल्कि उनके शरीर को बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर देता था। जब महिलाओं की बॉडी मिलती थी तो उनमें से किसी का सिर नहीं होता था तो किसी का दिल नहीं होता था। वो एक पुलिस वाला था इस वजह से मिखाइल के लिए ये काम करना और ज्यादा आसान था।
 

मिखाइल नाईट क्लब्स के बाहर अपनी गाड़ी पार्क करता था। उसके निशाने पर अकेली महिलाएं होती थीं। उनकी मदद करने के बहाने वो उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लेता था और फिर किसी सुनसान जगह पर लेजाकर मार देता था। उसने अपनी ही बेटी की टीचर की भी हत्या कर दी और उसके बाद उसकी अंत्येष्टि के लिए जुटाए जा रहे पैसों में योगदान भी दिया। जब पुलिस ने उससे पूछा कि उसने किन वजहों से ऐसा करना शुरू किया तो मिखाइल ने कहा कि उसे खुद भी नहीं पता कि ये सब कैसे शुरू हुआ। शायद जब उसकी बीवी ने पहली बार उसे धोखा दिया था तभी से वो औरतों से नफरत करने लगा। जब मिखाइल की बेटी और पत्नी को इस बारे में पता चला तो उन्हें इस बात पर बिल्कुल विश्वास नहीं हुआ। मिखाइल की बेटी का कहना है कि वो एक बहुत अच्छे पिता थे।

मिखाइल के साथी पुलिस ऑफिसर भी यही मानते हैं। उनका कहना है कि मिखाइल एक बेहद हसमुख व्यक्ति था जो किसी भी पार्टी की जान बन जाता था। उसके पास चुटकुलों का भंडार था। अपने कार्यकाल के दौरान भी उसने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया। वो सारे ही मेंटल अससेस्मेंट पास कर जाता था और अपनी फिटनेस के लिए मशहूर था। उसके पूरे कार्यकाल में सिर्फ एक ऐसी घटना हुई थी जिससे लोगों को दिक्कत हो सकती थी। उसने एक बार ड्यूटी के दौरान एक रेपिस्ट को गोली मार दी थी। इस घटना की जांच हुई थी और मिखाइल को कोई सजा नहीं हुई। 
 

मिखाइल कहता है कि मैंने खुद को कभी बीमार महसूस नहीं किया। जब उसने पहली बार किसी महिला को मारा तो उसके मन में बस एक खयाल था कि जिस महिला को वो लिफ्ट दे रहा है उसे बस उसकी हत्या करनी है। हत्या करने के लिए वो किसी भी चीज का प्रयोग कर लेता था। वो बताता है कि उसे कार में जो भी मिलता था उससे ही वो जुर्म को अंजाम देता था। मिखाइल का कहना है कि वो हत्या करने की कभी पहले से तैयारी करके नहीं गया। 

1998 में एक बार पोपकोव लगभग पकड़ा जा चुका था जब उसके चंगुल से छूटी एक लड़की ने उसे पहचान लिया। लेकिन पुलिस ने कभी उस लड़की की बात पर विश्वास नहीं किया। लेकिन जब सच्चाई सबके सामने आई तो सब दंग रह गए। पुलिस का मानना है कि ये संख्या बढ़ भी सकती है। जाहिर है ये महिलाएं इतनी आसानी से मिखाइल की बातों में इसीलिए आ जाती थीं क्योंकि वो हमेशा ही पुलिस की वर्दी में होता था। भला कौन सोच सकता है कि कोई पुलिसवाला मदद करने के बजाय उसकी हत्या कर देगा। इस घटना ने पूरे रूस को आश्चर्यचकित कर दिया है। कोर्ट में केस चल रहा है। जैसे ही ये आरोप साबित हो जाएंगे ये दुनिया के सबसे भयानक केसों की श्रेणी में शामिल हो जाएगा।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree