Home Omg Oh Teri Ki Viral Pictures Of New Office Of Viacom18

गूगल के ऑफिस से कम नहीं है इस भारतीय कंपनी का ऑफिस

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 08 Apr 2017 03:42 PM IST
विज्ञापन
viacom18 office
viacom18 office - फोटो : scoopwhoop
विज्ञापन

विस्तार

जब हम पढ़ाई कर रहे होते हैं तो सोचते हैं कि यार ये पढ़ने का सिलसिला कब खत्म होगा। और जब फाइनली हमारी पढ़ाई खत्म होती है तो हम लग जाते हैं अपने लिए नौकरी ढूंढने में पहले तो नौकरी मिलती नहीं और जब मिलती है तो बचपन के सारे सपने टूटते हुए नजर आते हैं। बचपन में हर बात पर ये कहने वाले लोग कि "जब जॉब करने लगेंगे तब दुनिया खरीद लेंगे" नौकरी पाते ही सोचने लगते हैं कि यार काश वापस छोटे बच्चे बन जाते। लेकिन उनको भी पता होता है कि अब तो नौकरी करने का ये अंतहीन सिलसिला कभी खत्म नहीं होगा। ऐसे में आपको एक ही चीज़ आपके काम के कहर से बचा सकती है वो है ऑफिस का माहौल।

अगर आपका ऑफिस खूबसूरत हो, वहां के लोग अच्छे हों, वर्कलोड टेल दबे लोगों का मन बहलाने की कोई जगह हो, तो काम करने में मज़ा आता है। लेकिन ज्यादातर ऑफिस की सच्चाई यही है कि आपको एक छोटे से क्यूबिकल में बैठकर काम करना होता है और बहुतों को तो वो भी नसीब नहीं है। लोग मन बहलाने के लिए कुछ बढ़िया करने के बजाए एक दूसरे की बुराई करते हैं और उसी में संतुष्ट हो जाते हैं। ऐसे में वायाकॉम 18 का दफ्तर किसी जन्नत से कम नहीं लगता। तस्वीरें देखिए और सीवी भेज दीजिए...
 

वायाकॉम 18 के ऑफिस में उसके दूसरे सिस्टर ब्रांड्स के भी ऑफिस हैं और हर फ्लोर की अपनी एक खासियत है। ये तस्वीर इसके पहले फ्लोर की है जो कि एम टीवी का ऑफिस है। इस चैनल की म्यूजिक इंडस्ट्री में एक मोनोपॉली है। ये आर्ट वर्क भी ऐसा ही कुछ दिखाने की कोशिश करता है। 

इसमें एक ही हेड फोन को 4 व्यक्ति लगाए हुए हैं और ये दिखाता है कि किस तरह से ज़्यादातर दर्शक इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल कर रहे हैं।
 

ये आर्टवर्क कॉमेडी सेंट्रल चैनल के हिस्से में आता है। इस चैनल को अगर आपने कभी देखा हो तो आपको पता होगा कि इसपर सिर्फ फनी शो आते हैं। ऐसे में ये आर्टवर्क चार्ली चैपलिन की हैट दिखा रहा है जिन्हें हम कॉमेडी किंग कह सकते हैं।

इस ऑफिस की खास बात ये है कि इसके किसी भी फ्लोर पर कोई भी केबिन या क्यूबिकल नहीं है बल्कि सब एक साथ बैठकर ही काम करते हैं।
 

अगर अभी भी आपके अंदर अपने ऑफिस क लेकर थोड़ा भी प्यार बचा होगा तो वो भी कम हो जाएगा। इस ऑफिस के विशाल कैफेटेरिया को देखकर लगेगा जैसे हम किसी मॉल के फूड कोर्ट में बैठे हों। इस कमरे में दाखिल होते ही आपका सारा स्ट्रेस कम हो जाएगा।

आखिर जब ये जगह इतनी रंग बिरंगी है तो यहां का खाना कैसा होगा इसका अंदाजा आप लगा ही सकते हैं। बस उम्मीद यही है कि यहां राजमे की सब्जी में कीड़े न होते हों, वैसे नहीं ही होते होंगे, लेकिन ये बात यहां के कर्मचारी ही बता पाएंगे!
 

जब हम लोग ऑफिस में बोर हो जाते हैं तो कान में इयर फोन ठूंस लेते हैं। लेकिन यहां अगर आप स्ट्रेस महसूस करेंगे तो आपके लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं। जैसे यहां आप म्यूजिक रूम में जाकर संगीत की मदद से स्ट्रेस दूर कर सकते हैं और गाने-बजाने का अपना शौक भी पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा यहां कई तरह के इंडोर खेल भी मौजूद हैं जिन्हें खेलकर आप काम के साथ-साथ मजे भी कर सकते हैं। 

सबसे मजे की बात ये कि यहां मसाज चिर भी मौजूद है जिसमें बैठकर आप कुछ पल चैन के बिता सकते हैं।
 

इस ऑफिस को बहुत ध्यान से बनाया गया है। अगर आप अपने काम से परेशान हो गए हैं तो यहां बैठकर खुली हवा में अपने गुस्से को बाहर निकाल सकते हैं। यहां आपको अपने चारों तरफ हरियाली मिलेगी। इसे खासतौर पर ये ध्यान रखते हुए बनाया गया है कि ऑफिस के वेस्ट को अच्छे से इस्तेमाल किया जा सके। 

अब इस ऑफिस को देखकर आपको लग रहा होगा कि यहां अगर कॉफी पिलाने का काम भी मिल जाएगा तो कर लेंगे। तो आप कब भेज रहे हैं अपना सीवी?
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree