Home Omg Oh Teri Ki World S Largest Samosa At 153 Kilos Was Smashed In London Mosque

कसम उड़ान छल्ले की, दुनिया का कोई भी शख्स इस समोसे को अकेला नहीं खा सकता!

Updated Thu, 24 Aug 2017 01:44 PM IST
विज्ञापन
World's Largest Samosa At 153 Kilos was smashed in London Mosque.
विज्ञापन

विस्तार

समोसा.. नाम सुनते ही जहन में चटपटा सा स्वाद बन जाता है। समोसे खाने वाले जब खाना शुरू कर दें तो बनाने वाले की बैंड बज जाती है। भारत में चाय और समोसे के प्रेमी हर घर, गली, मोहल्ले, दफ्तर, स्कूल और कॉलेजों में मिल जाएंगे। समोसा बड़े बड़े पकवानों को भी एक झटके में मात दे सकता है।

समोसे का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन इसी को लेकर हाल फिलहाल की एक खबर ऐसी है जिसे सुनकर हर समोसा प्रेमी अपने आस पास की दुकान पर समोसे का स्वाद ताजा करने दौड़कर जाएगा... 

लेकिन एक समोसा ऐसा भी है कि दुनिया कोई भी शख्स इसे अकेले खा ही नहीं सकता!

लंदन में इन दिनों एक खास समोसा छाया हुआ है। टीवी चैनल हो या न्यूजपेपर हर जगह केवल इसी समोसे की चर्चा हो रही है। पिछले दिनों लन्दन में दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाया गया। इस समोसे का वजन 153.1 किलोग्राम यानी (337.5 पाउंड) था...

इसकी खासियत ये है कि इस समोसे को लंदन स्थित एक मस्जिद में बनाया गया। इस भारी-भरकम समोसे को बनाने में 15 घंटे लगे। जिसके बाद इसे गिनीज बुक में शामिल कर लिया गया। अब आप सोच सकते हैं कि जिस खाने वाली चीज को बनाने में 15 घंटे लग गए हों, आखिर उसका स्वाद कैसा होगा, किस किस तरह के मैटेरियल से बना होगा! 

समोसे को एक विशाल तार के जाल पर बनाया गया था। दुनिया का सबसे बड़ा समोसा बनाने वाले 26 साल के प्रोजक्ट मैनेजर फरीद इस्लाम ने कहा "मेरा दिल बहुत तेजी से धड़क रहा था, यह बहुत तनावपूर्ण स्थिति थी, लेकिन सबकुछ सफलता पूर्वक हो जाने के बाद काफी संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।" 

इस समोसे को गिनीज बुक में शामिल होने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़े। गिनीज बुक के अधिकारियों की शर्त थी कि ये समोसा तिकोना होना चाहिए जिसमें वो सारी चीजें मौजूद होनी चाहिए जोकि एक आम समोसे में होती हैं। 

समोसा बनाना आसान है लेकिन इसे तिकोना आकार देना थोड़ा कठिन। आखिर में इस समोसे ने अपनी जंग जीत ली। और अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करवा लिया। समोसा बनने के बाद इसे स्थानीय लोगों में बांट दिया गया। ये समोसा देखकर निश्चित आपकी भूख बढ़ गई होगी।

अगर ये खबर आपको चटपटी लगी, तो और चटपटी खबरों के लिए आप हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूलें.. 


 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree