Home Omg Oh Teri Ki World Second Oldest Banyan Tree Become Week And Need Support

700 साल के पेड़ को बचाने में जुट गया पूरा सिस्टम, बचाने के लिए चढ़ाई जा रही हैं पानी की बोतलें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Updated Tue, 17 Apr 2018 02:15 PM IST
विज्ञापन
Banyan Tree
Banyan Tree
विज्ञापन

विस्तार

वैज्ञानिकों ने कई सालों पहले सिद्ध कर दिया था कि पेड़ भी इंसानों की तरह सजीव होते हैं, वो सांस लेते हैं, खाना बनाते-खाते हैं, रोते-गाते हैं, बीमार भी पड़ते हैं। बाकी सारा सिस्टम तो किताबों में पढ़ा दिया गया लेकिन ये कभी नहीं बताया गया कि तब क्या करते हैं जब पेड़ बीमार पड़ते हैं। तेलंगाना में एक पूरा सिस्टम इस पेड़ की सेवा में लगा हुआ है। ये पेड़ भी खास है, पेड़ को इंसानों की तरह पानी की बोतलें चढ़ाई जा रही हैं। 

तेलंगाना के महबूबनगर में एक पेड़ है, जो पिछले 700 सालों से वहां खड़ा है, यह दुनिया का दूसरा सबसे पुराना जीवित पेड़ है। अब इस पेड़ का बुढ़ापा आ चुका है, दीमक की वजह से इसका एक हिस्सा खोखला हो चुका है। तीन एकड़ में फैले इस पेड़ को बचाने के लिए सेलाइन ड्रिप की तरह दवाई दी जा रही है। केमिकल को डाल्यूट की गई हैं और उन्हें पूरे पेड़ पर चढ़ा दिया गया है। हर दो मीटर पर एक बोतल लटकी हुई है, जिसकी मदद से पेड़ को तंदरुस्त बनाने की कवायद जारी है। 

इससे पहले पेड़ के आंतरिक हिस्से में केमिकल डाला गया था लेकिन उससे कोई असर नहीं हुआ। फिर पेड़ को सलाइन ड्रिप के सहारे केमिकल पहुंचाया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि यह तरीका थोड़ा काम कर रहा है। इसके अलावा पेड़ को सहारा देने के लिए क्रंक्रीट के प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं ताकि इसकी बड़ी-बड़ी शाखाएं जमीन पर न गिरें। इन दोनों कामों के अलावा पेड़ के तने को सपोर्ट देने के लिए पाइप्स और चिलर्स लगाए गए हैं। ताकी वह झुके न। 

महबूबनगर के जिला वन अधिकारी गंगा रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जानकारों से राय मश्वरा किया जा रहा है। यहां के जिलाधिकारी इस पर खास निगाह बनाए हुए हैं। उम्मीद जताते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में सब सामान्य किया जा सकेगा।   

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree